कैसे Diwali Celebrate कर रहे हैं भाबी जी, तिवारी जी और दरोगा?

नई दिल्ली।  & TV के फेवरेट शो भाबीजी घर पर हैं की अंगूरी भाबी (शुभांगी अत्रे), मनमोहन तिवारी (रोहिताश्व गौर) और हप्पू सिंह (योगेश त्रिपाठी) Diwali अपने से कनेक्ट लोगों के लिए Diwali सेलिब्रेट कर रहे हैं। ऐसा व क्यों कर रहे हैं? इसके पीछे उनका विचार है खुशियों का एक दीया जलाओ। और भी बहुत कुछ है इसके पीछे इनके विचार। जानते हैं उनके विचार, उन्हीं की जुबानी।

ऑनलाइन खरीदारी करवाउंगी – शुभांगी अत्रे (भाबी जी)

शुभांगी अत्रे ने कहा, ‘‘Diwali का गिफ्ट और बोनस ऐसी चीजें हैं, जिनका हमारे घर में काम करने वाले सारे लोग पूरे साल इंतजार करते हैं। पहले मैं उनके काम के लिए उनकी सराहना के तौर पर कैश और एक छोटा, लेकिन उपयोगी गिफ्ट देती थी। और त्यौहारों के मौसम को उनके लिये जगमगा देती थी। इस दी मैंने इन लोगों को ऑनलाइन खरीदारी करवाने का फैसला किया है। वे भी इस बात से बहुत रोमांचित हैं। तो आप भी इसी तरह ‘खुशियों का एक दीया जलाओ’। यानी किसी अपने के चेहरे पे मुस्कुराहट लाओ।“

 

 

हाउस हेल्प और उसके परिवार को भोज – योगेश त्रिपाठी (दरोगा)

योगेश त्रिपाठी ने कहा, ‘‘इस साल Diwali थोड़ी अलग रहेगी। हम मिठाइयों और खास स्नैक्स के साथ देवी लक्ष्मी का स्वागत करने के लिये अपने घर को तैयार करेंगे। जैसे दीये उम्मीद और खुशियां फैलाते हैं, उसी तरह इस दिवाली, आओ ‘जलायें खुशियों का एक दीया’ जो रोशन करे किसी की जिन्दगी का अंधेरा। हम हमारी जिंदगी को ज्यादा सुविधाजनक बनाने के लिए चैबीसों घंटे काम कर रहे लोगों के जीवन में आनंद और उम्मीद भरें। हम अपनी हाउस हेल्प और उसके परिवार को खास भोज देना चाह रहे हैं, जिसे मैं और मेरा परिवार पकाएगा। इससे अच्छा तरीका होगा उनके प्रति आभार और प्रशंसा व्यक्त करने का।“

 

 

लोकल वेंडर्स को हेल्प – रोहिताश्व गौर (तिवारी जी)

रोहिताश्व गौर ने कहा, ‘‘मुझे मिठाइयां सबसे ज्यादा पसंद हैं और त्यौहारों के दौरान मैं उन पर टूट पड़ता हूँ। गुझिया, मठरी, चकली, खोया पेड़ा, खीर और बेसन के लड्डू मेरे फेवरेट हैं। इस साल दोस्तों और परिवार के साथ ज्यादा वर्चुअल विजिट्स और सेलीब्रेशंस होंगे। Diwali ज्यादा खास बनाने के लिये, हमने छोटे लोकल वेंडर्स को सपोर्ट करने का फैसला किया है, हम उनसे दीये और दूसरी सजावटी चीजें लेंगे, लेकिन सजावट खुद करेंगे। अपने हाउस हेल्प, सिक्योरिटी, मेंटेनेंस सपोर्ट स्टाफ को बोनस देने के अलावा, हम उन्हें घर की बनी मिठाइयां और स्नैक्स भी बांटना चाहते हैं। ये दिवाली है कुछ खास, तो ‘खुशियों का एक दीया जलाए’अपनों के साथ।“

Leave a Reply

Your email address will not be published.