नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने डॉ जी सतीश रेड्डी को रक्षा मंत्रालय के रक्षा अनुसंधान और विकास विभाग का सचिव और रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) का अध्यक्ष नियुक्त किया है। डॉ जी सतीश रेड्डी ने इससे पहले जून 2015 में रक्षा मंत्री के वैज्ञानिक सलाहकार का पदभार संभाला था। डॉ रेड्डी हैदराबाद स्थित जवाहरलाल नेहरू प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (जेएनटीयू) से इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन में इंजीनियरिंग में स्नातक हैं। उन्होंने जेएनटीयू से ही एमएससी और पीएचडी की है।
डॉ जी सतीश रेड्डी हैदराबाद स्थित अनुसंधान केंद्र इमारत (आरसीआई) में निदेशक के रूप में कई रक्षा परियोजनाओं और कार्यक्रमों की कमान संभाल चुके हैं। डॉ रेड्डी को भारत में मिसाइल प्रणाली के अनुसंधान और विकास के साथ अंतरिक्ष विज्ञान की कई तकनीकों के विकास में योगदान लिए जाना जाता है। डॉ सतीश रेड्डी को डीआरडीओ के अध्यक्ष के पद पर दो सालों के लिए नियुक्त किया गया है। इस साल मई में एस क्रिस्टोफर का कार्यकाल पूरा होने के बाद से यह पद खाली था।