महिलाओं की सच्ची दास्तां बयां करता है ‘फैंटेसी फ्राइज़’

मुंबई। आज भी हमारे समाज में लड़कियों और औरतों के साथ कुछ वैसा ही बर्ताव किया जाता है जैसा व्यवहार दशकों पहले किया जाता था। जैसे बेटों की तरह बेटियों की पढ़ाई पर ध्यान न देना, कम उम्र में उनकी शादी, विदेशों में रहने वाले लड़कों से विवाह करवा देना। इस तरह की समस्याएं आज भी उतनी ही प्रासंगिक हैं जितनी पहले के जमाने में थीं। निर्माता निर्देशक जितिन के जीथ्री के शो फैंटेसी फ्राईज में ऐसी ही बातों को उजागर किया गया है। बहुत कम ड्यूरेशन के इस शो में कई मैसेज भी देने का प्रयास किया गया है।
फिल्म निर्माता निर्दशक जितिन ने अपने नए वेब चैट शो “फैंटेसी फ्राइज़” में क्वालिटी पर विशेष ध्यान दिया है। उनका यह शो बाकी शोज से इसलिए अलग और यूनिक है क्योंकि इसमें वास्तविक कहानियां हैं जो इस वेब शो के माध्यम से लोगों तक पहुंच रही हैं। बहुत सी महिलाएं अपने ऊपर गुजरी हुई बातें बता तो देती हैं मगर अपना नाम और अपनी पहचान सामने लाना नहीं चाहती। ऐसी ही महिलाओं की सच्ची दस्तानों को वेब शोज के जरिए एक्ट्रेस पेश करती हैं। इस शो से कई महिलाओं की असल ज़िन्दगी के अनुभव सामने आ रहे हैं। लेकिन जिन औरतों या लड़कियों पर ऐसी घटनाएं गुजरी हैं उनके नाम और उनकी पहचान को गोपनीय रखा गया है। प्रोड्यूसर डायरेक्टर जितिन के जीथ्री कहते हैं कि वह इस शो के माध्यम से महिलाओं को अपनी गहरी भावनाओं को दूसरों के साथ साझा करने के लिए एक बेहतरीन मंच प्रदान करने की कोशिश कर रहे हैं।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published.