किसानों की अनदेखी नहीं होने दी जाएगी : राहुल गांधी

नई दिल्ली। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर किसानों की अनदेखी करने का मुद्दा उठाया। राहुल ने कहा कि वह उन्हें ऐसा नहीं करने देंगे। जलवायु परिवर्तन के प्रभाव और बढ़ते प्रदूषण से खेतों में पैदा हो रही फसलों पर प्रभाव से जुड़ी एक खबर साझा करते हुए राहुल ने फेसबुक पर कहा कि ‘जलवायु परिवर्तन’ नहीं हुआ है। हम बदल गए हैं। यह कहने वाले ‘महा समझदार’ प्रधानमंत्री को यह समझ लेना चाहिए कि उनके मानने या न मानने से सच नहीं बदलता है।

उन्होंने आगे कहा कि कृषि मंत्रालय ने बताया है कि अगर समय रहते प्रभावी कदम नहीं उठाए गए तो 2050 तक गेहूं का उत्पादन 23 प्रतिशत तक कम हो सकता है। प्रधानमंत्री को देश को बताना चाहिए कि वह क्या कदम उठाने जा रहे हैं। वह प्रधानमंत्री को किसानों की अनदेखी नहीं करने देंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.