नई दिल्ली। कुख्यात गैंगस्टर दीपक बॉक्सर को बुधवार को मैक्सिको से दिल्ली लाया गया है। दिल्ली के मोस्ट वांटेड गैंगस्टर दीपक बॉक्सर को एफबीआई की मदद से दिल्ली पुलिस ने मंगलवार को मैक्सिको से गिरफ्तार किया था। दिल्ली पुलिस की स्पेशल टीम बुधवार सुबह गैंगस्टर दीपक बॉक्सर को लेकर मैक्सिको से इस्तांबुल होते हुए दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पहुंची। दीपक फर्जी पासपोर्ट के जरिये अवैध रूप से मैक्सिको पहुंचा था।
इस संबंध में एच.जी.एस. धालीवाल, स्पेशल CP, दिल्ली पुलिस ने कहा कि गृह मंत्री के निर्देश पर भगोड़ों पर कार्रवाई की गई है। यह एक बड़ी कामयाबी है कि समन्वित एक्शन से पहली बार मैक्सिको जैसी जगह से(अपराधी को) लाया गया है। कई महीनों से दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल इसका(गैंगस्टर दीपक बॉक्सर) पीछा कर रही थी। दिल्ली-एनसीआर में इससे बड़ा अभी कोई और गैंगस्टर नहीं है। इस पर कई टीमों ने काम किया है।