गन्ना किसानों के लिए खुशखबरी, धानुका एग्रीटेक ने लांच किया खरपतवारनाशक ‘टाईज़ोम’

नई दिल्ली। कृषि-रसायन कंपनी धानुका एग्रीटेक लिमिटेड ने एक नया खरपतवारनाशक ‘टाईज़ोम’ लांच किया है, जो गन्ने की खेती को नुकसान पहुंचाने वाले सभी प्रकार के खरपतवारों को नियंत्रित करने के साथ-साथ अधिकतम उपज लेने में किसानों की सहायता करेगा।

जापान के निसान केमिकल कारपोरेशन के सहयोग से लांच किया गया ‘टाईज़ोम’ एक ऐसा अद्वितीय खरपतवारनाशक है, जिसकी अनूठी संरचना (कम्पोजीशन) और तत्व गन्ने की खेती में खरपतवार नियंत्रण की क्रांति लाने में सक्षम है। ‘टाईज़ोम’ के दो मुख्य सक्रिय तत्व ‘हेलोसल्फ्यूरॉन मिथाइल 6%’ और ‘मेट्रिब्यूज़िन 50% डब्ल्यूजी’ संकरी पत्ती, चौड़ी पत्ती और साइपरस रोटडंस (मोथा) जैसे खरपतवारों को नियंत्रित रखने का प्रभावकारी समाधान है। इस तरह यह गन्ने की खेती की पैदावार बढ़ाने में निर्णायक भूमिका निभाता है।

टाईज़ोम को लांच करते हुए धानुका एग्रीटेक लिमिटेड के संयुक्त प्रबंध निदेशक (जॉइंट मैनेजिंग डायरेक्टर) श्री राहुल धानुका ने कहा, “टाईज़ोम हमारे गन्ने से सम्बंधित उत्पाद श्रृंखला को और भी मजबूती देगा और गन्ना किसानों के लिए बेहद मददगार साबित होगा। टाईज़ोम किसानों को सर्वश्रेष्ठ समाधान उपलब्ध कराने और उनकी आय में वृद्धि की दिशा में हमारे अनवरत प्रयासों का ही एक उदाहरण है।”

“इस वित्तीय वर्ष में वृद्धि के लिए धानुका में हमारी महत्वाकांक्षी योजनाएं हैं और आने वाले वर्ष में हम एक के बाद एक उत्पाद लांच करेंगे, जो कि हमारे किसानों के लिए सहायक सिद्ध होंगे,” उन्होंने आगे कहा।

धानुका एग्रीटेक लिमिटेड द्वारा 6 बायोलॉजिकल, 2 खरपतवारनाशक और 1 कीटनाशक उत्पाद (प्रोडक्ट) के लांच के बाद ‘टाईज़ोम’ इस वित्तीय वर्ष में लांच किया जाने वाला दसवां प्रोडक्ट है।
टाईज़ोम का एक मुख्य फायदा यह है कि यह खरपतवार को लक्ष्य कर उसे समाप्त कर देता है, जबकि गन्ने की फसल को कोई नुकसान नहीं पहुंचाता। साथ ही, टाईज़ोम लम्बे समय तक खरपतवार पर नियंत्रण रखता है, जिससे किसान को लम्बी अवधि तक खरपतवार मुक्त फसल मिलती है।
टाईज़ोम के फायदों पर और प्रकाश डालते हुए धानुका एग्रीटेक लिमिटेड के नेशनल मार्केटिंग हेड श्री मनोज कुमार वार्ष्णेय ने बताया, ” यह उत्पाद खरपतवारों से गन्ने की फसल को सुरक्षित रखने और उनकी अधिकाधिक वृद्धि और उपज सुनिश्चित करने में सहायक साबित होगा। इस तरह का अद्वितीय उत्पाद भारतीय किसानों के लिए अत्यंत आवश्यक है और धानुका में हम किसानों को अनूठे समाधान उपलब्ध कराने के प्रति कृत संकल्पित हैं।”

धानुका में खतपतवारनाशक के लिए सीनियर पोर्टफोलियो मैनेजर श्री अमित मिश्रा ने इसी प्रकार का विचार रखते हुए बताया कि भारतीय गन्ना किसानों के रास्ते के एक बड़े व्यवधान को समाप्त कर टाईज़ोम फसल प्रबंधन को सरल कर पैदावार में वृद्धि करने में सहायक सिद्ध होगा।
वहीं जापान के निसान केमिकल कारपोरेशन की ओर से निसान एग्रो टेक इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के प्रबंध निदेशक (मैनेजिंग डायरेक्टर) डॉ आर के यादव और निसान केमिकल कारपोरेशन के इंटरनेशनल बिज़नेस हेड श्री यासुहिको टेराओका ने भारतीय किसानों की सहायता के लिए भविष्य में भी उच्च गुणवत्तापूर्ण उत्पाद उपलब्ध कराने के अपने संकल्प को दोहराया।

कर्नाटक, महाराष्ट्र और तमिलनाडु में टाईज़ोम को किसानों के लिए लांच करने के बाद कंपनी जल्द ही इस खरपतवारनाशक को अन्य राज्यों में भी उपलब्ध करायेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published.