नई दिल्ली। अभी पूरी दिल्ली में होली के कार्यक्रमों की धूम मची हुई है। साकेत कोर्ट में वकीलों ने हेल्थ कैम्प ओर होली मिलन समारोह का आयोजन किया। इसमें बतौर मुख्य अतिथि सरफराज अहमद सिद्दीकी को आमंत्रित किया गया। कोर्ट के सेमिनार हाॅल में आयोेजित हेल्थ कैम्प का सरफराज अहमद सिद्दीकी ने फीता काटकर शुभारंभ किया। इस कैम्प में सैकडों वकीलों ने अपना अपना हेल्थ चैकअप कराया। इस अवसर पर एडवोकेट सरफराज अहमद सिद्दीकी ने कहा कि हमारे वकील भाई और बहन जिस तरह से कार्य करते हैं, वह तनावों भरा होता है। ऐसे में अपने स्वास्थ्य के प्रति सचेत होना जरूरी है। आज हमारे कुछ भाइयों ने जिस प्रकार से यह आयोजन किया है, मैं उन्हें धन्यवाद देता हूं।
हेल्थ कैम्प के बाद कोर्ट में होली मिलन समारोह के साथ खाने ेपर तमाम अधिवक्ताओं को आमंत्रित किया गया। इसमें हरेक को गुलाब का फूल और होली की पहचान बन चुकी गुझिया भेंट किया गया। साथ ही हजारों वकीलों ने होली मिलन समारोह में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई और भोजन का आनंद लिया।
हेल्थ कैम्प एडवोकेट अतहर आलम और होली मिलन समारोह एडवोकेट सुलेमान खान की अगुवाई में आयोजित किया गया। दोनों आयोजन को सफल बनाने में एडवोकेट असगर खान, लक्ष्मण सिंह, सैयद इकबाल रहबर, नाजमी खान, आरपी सिंह, शकील अहमद, मोइनुद्दीन अंसारी, फजल वारसी, शमशेरे अली, रहीसुद्दीन रहीस, ताहिर अना किदवई, दिनकर वर्मा, मनीष सचदेवा, कमल चैधरी, लीला सुमन, बबिता श्रीवास्तव, शाहीन परवीन, पिंकी शर्मा, अलिशा आदि वकीलों ने काफी मेहनत की।