भगवान बुद्ध की जन्मस्थली में सम्पन्न हुआ हिंदू राष्ट्र सम्मेलन

गया (बिहार)। पूज्यपाद जगदगुरु शंकराचार्य गोवर्धन पीठाधीश्वर महाराज जी के आशीर्वाद से कार्तिक शुक्ल पक्ष एकादशी, मंगलवार 12 नवंबर 2024 को भगवान बुद्ध की जन्मस्थली, घेजन गांव, जिला जहानाबाद, बिहार में हिंदू राष्ट्र सम्मेलन का आयोजन हुआ। यह कार्यक्रम महाराज श्री के शिष्य श्री प्रेमचंद्र झा जी के मार्गदर्शन में सम्पन्न हुआ, जिसमें देशभर से आए विद्वानों ने अपने विचार प्रस्तुत किए।

सनातन परंपरा के अनुसार भगवान बुद्ध को भगवान विष्णु का नवम अवतार माना गया है, जो एक ब्राह्मण कुल में अवतरित हुए थे। भागवत महापुराण में भी वर्णन है कि भगवान विष्णु किकट प्रदेश (वर्तमान गया क्षेत्र) में अवतार लेंगे। श्री प्रेमचंद्र झा जी ने महाराज श्री के अभियान की विस्तृत रूपरेखा प्रस्तुत करते हुए भारत को हिंदू राष्ट्र बनाने के उद्देश्य से साप्ताहिक संगोष्ठी एवं सेवा प्रकल्पों के माध्यम से लोगों को जोड़ने का आह्वान किया।

श्री प्रेमचंद्र झा जी ने कहा कि स्वतंत्र भारत के 76 वर्षों में सनातन धर्म को जितना नुकसान हुआ है, उतना तो मुगल और अंग्रेजों के शासन में भी नहीं हुआ था। उन्होंने यह भी कहा कि भारत में भोजन, वस्त्र, आवास, शिक्षा, विवाह, उत्सव, और संविधान तक भारतीय परंपरा के अनुसार नहीं है, इसलिए सनातन मूल्यों की रक्षा हेतु भारत को हिंदू राष्ट्र घोषित किया जाना आवश्यक है।

राजाराम शर्मा जी ने कहा कि सनातन परंपरा के अनुसार भगवान बुद्ध का अवतार घेजन गांव में एक गरीब ब्राह्मण परिवार में हुआ था, जो मोरहर नदी के पूर्वी किनारे पर स्थित है। इस स्थान का वर्णन श्रीमद्भागवत महापुराण के टीकाकार श्रीधर स्वामी महाराज जी ने भी किया है। यह स्थान गया धाम से 25 किलोमीटर उत्तर तथा मखदूमपुर स्टेशन से 10 किलोमीटर पश्चिम में स्थित है।

प्रोफेसर राजीव कुमार ने विचार व्यक्त करते हुए बताया कि बुद्ध अवतार और सिद्धार्थ गौतम (नेपाल के तराई क्षेत्र में जन्मे) के बीच स्पष्ट भिन्नता है। दोनों का गोत्र एक होने के कारण सिद्धार्थ गौतम के अनुयायियों ने उन्हें नवम अवतार के रूप में प्रस्तुत किया।

श्री शैलेन्द्र कुमार शर्मा जी ने बताया कि सिद्धार्थ गौतम का जन्म बुद्ध अवतार के हजारों वर्षों बाद हुआ था। दोनों का जन्मस्थान, वर्ण, और समय अलग-अलग है। केवल गोत्र समान होने का लाभ उठाकर सिद्धार्थ को गौतम बुद्ध के रूप में प्रचारित किया गया।

अपने समापन भाषण में श्री रमाकांत शर्मा जी ने भगवान बुद्ध की जन्मस्थली पर हिंदू राष्ट्र सभा का आयोजन करने को गौरव की बात बताया। इस अवसर पर बोकारो, झारखंड के अशोक पांडे, बंगाली यादव, अभिराज कुमार अकेला, श्री बागेश्वर शर्मा मुखिया जी सहित अन्य विशिष्ट अतिथियों ने अपने विचार रखे। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में श्री जोगिंदर शर्मा, श्री देव मिश्रा, श्री राम गोविंद पाठक, श्री राहुल मिश्रा, बंगाली यादव, श्री प्रमोद तिवारी और अन्य लोग सक्रिय रहे।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published.