रांची । झारखंड के सबसे बड़े अस्पताल राजेंद्र इंस्ट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेस (रिम्स) में एचआइवी से ग्रसित मरीजों के साथ दुर्व्यवहार का फिर एक मामला सामने आया है। बोकारो जिले के जारनडीह गांव से इलाज करने आये मरीज संजीत कुमार को रिम्स से बाहर कर दिया गया। संजीत को इलाज के लिए उमेश प्रसाद की यूनिट में 13 दिसंबर को भर्ती कराया गया था लेकिन इलाज करने के बजाय इन्हे और इनके परिजनों को लगातार प्रताड़ित किया जाने लगा। जूनियर डॉक्टर कहने लगे कि एड्स का इलाज रिम्स में नहीं होता है। यहां से चले जाएं। इस कारण 21 दिसम्बर को 9:30 बजे इन्हे छुट्टी दे दी गयी, वह भी बिना इलाज के। उसके बाद परिजनों ने इन्हें घर ले जाने के लिए रिम्स के इमरजेंसी गेट के बाहर बैठा दिया। इनके भाई शिव कुमार ने रिम्स निदेशक आरके श्रीवास्तव से शिकायत की। उन्होंने मेडिकल सुप्रिटेंडेंट के पास भेज दिया है। मामले की गंभीरता को देखते हुए फिर से भर्ती ले लिया गया।
(साभार: रांची एक्सप्रेस)