‘टोटे टोटे हो गया’ की तर्ज पर ‘छोटे-छोटे पेग लगा’

एक बार फिर हनी सिंह हंस राज हंस के ही फिल्‍म ‘बिच्‍छू’ के सुपरहिट गाने ‘टोटे टोटे हो गया दिल…’ लेकर आए हैं. लेकिन इस बार हनी सिंह ने इस गाने की धुन पर बोल बदल दिए हैं. फिल्‍म ‘सोनू के टीटू की स्‍वीटी’ का नया गाना रिलीज हो गया है. ‘छोटे छोटे पेग लगा’ में फिल्‍म के तीनों मुख्‍य किरदार क्‍लब में डांस करते नजर आ रहे हैं. इस गाने को गाया है यो यो हनी सिंह, नेहा कक्‍कड़ और नवराज हंस ने और इसके बोल लिखे हैं हनी सिंह ने. आप भी देखें ‘सोनू के टीटू की स्‍वीटी’ का नया डांस नंबर.इस वेडिंग सॉन्‍ग में कार्तिक आर्यन, नुसरत भरूचा और सनी सिंह नजर आ रहे हैं. इसी फिल्‍म का गाना ‘दिल चोरी साडा’, हनी सिंह को कमबैक सॉन्‍ग बना और हनी को मिस कर रहे उनके फैन्‍स कितने एक्‍साइटेड हैं, यह बात इससे ही साफ है कि यह गाना सोशल मीडिया पर आते ही नंबर 1 पर ट्रेंड करने लगा.

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published.