मुंबई। निजी क्षेत्र में देश के सबसे बड़े गैर-बीमाकर्ता, आईसीआईसीआई लोम्बार्ड जनरल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड फरवरी 2018 में जारी किये गये संशोधित आईएसओ 31000ः2018 एंटरप्राइज रिस्क मैनेजमेंट (ईआरएम) दिशानिर्देशों के अनुपालन के लिए ब्रिटिश स्टैंडर्ड इंस्टीट्युशन (बीएसआई) द्वारा प्रमाणित की जाने वाली भारत की पहली कंपनी बन चुकी है। आईसीआईसीआई लोम्बार्ड जनरल इंश्योरेंस के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी, भार्गव दासगुप्ता ने कहा कि हम ब्रिटिश स्टैंडर्ड इंस्टीट्युशन (बीएसआई) से आईएसओ 31000ः2018 प्रमाणन प्राप्त करने वाले भारत का पहला संगठन होने पर सम्मानित महसूस कर रहे हैं। यह जोखिम प्रबंधन एवं अल्पीकरण मोर्चे पर अपने ग्राहकों को महत्वपूर्ण मूल्य प्रदान करने हेतु सर्वोत्तम कोटि की प्रबंधन प्रणालियों को अपनाने के लिए हमारे द्वारा किये गये प्रयासों का सबूत है।
आईसीआईसीआई लोम्बार्ड ने व्यापक ईआरएम ढांचा को अमल में लाया है, ताकि सावधिक आधार पर संगठनात्मक जोखिमों की पहचान कर सकें, विश्लेषण कर सके, मूल्यांकन कर सके, उन्हें कम कर सके, उनकी रिपोर्ट दे सके, अवलोकन कर सके और समीक्षा कर सके। यह ढांचा संगठनात्मक जोखिम प्रबंधन संस्कृति को मजबूत बनाने, परिचालन क्षमता बढ़ाने और कंपनी के समग्र उद्देश्यों को हासिल करने में मदद करता है। आईसीआईसीआई लोम्बार्ड को इसकी ईआरएम प्रणालियों के लिए आईएसओ 31000ः2018 अनुपालन प्रक्रिया के सफलतापूर्वक पूरा करने पर 16 अप्रैल, 2018 से 15 अप्रैल, 2021 तक 3 वर्षों की अवधि के लिए अनुपालन का यह प्रमाण-पत्र प्रदान किया गया है।