पश्चिमी उत्तर प्रदेश में तावड़े ने सुनाई खरी खोटी, तावड़े बोले अब नहीं चलेगा पैसे का खेल

नई दिल्ली। गाजियाबाद में पश्चिमी उत्तर प्रदेश बीजेपी के संगठन चुनाव के लिए मंगलवार को एक महत्वपूर्ण बैठक हुई। इस बैठक में उत्तर प्रदेश के केंद्रीय पर्यवेक्षक और राष्ट्रीय महामंत्री विनोद तावड़े समेत प्रदेश कई नेता मौजूद रहे।

राष्ट्रीय महामंत्री विनोद तावड़े ने इस बैठक में अपने सम्बोधन में कहा कि संगठन चुनाव में कार्यकर्ताओं की निष्ठा और उसकी प्रतिबद्धता सबसे महत्वपूर्ण होती है। संगठन में महिलाओं के सशक्तिकरण को‌ प्राथमिकता दी जाए। संगठन में महिलाओं की भागीदारी को बढ़ाया जाए और इस पर गंभीरता से कार्य भी किया जाए।

उत्तर प्रदेश के केंद्रीय पर्यवेक्षक विनोद तावड़े ने इस संगठन बैठक में एक विशेष बात पर जोर देते हुए कहा कि जो ऐसे व्यक्तियों को पदाधिकारी बनाया जाए जो दिल से ज्यादा दल के करीब हो। इस पर आगे बोलते हुए विनोद तावड़े ने कहा कि दिल से ज्यादा दल के करीब का मतलब है कि जो व्यक्ति नेता के करीब है लेकिन उससे ज्यादा बीजेपी के करीब है उसे हमें प्राथमिकता देनी है। जो संगठन को सर्वश्रेष्ठ मानता हो वो हमारे लिए महत्वपूर्ण है। उन्होंने आगे कहा कि ये सही है की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम पर हमें वोट मिलते हैं लेकिन हमें बीजेपी की जो विचारधारा है उस पर भी वोट मिलते हैं। लोग बीजेपी की विचारधारा को पसंद करते हैं और उसे मानते भी हैं। बीजेपी की विचारधारा को ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचे इसके भी हमें ज्यादा कार्य और मेहनत करनी है।

आगे बोलते हुए राष्ट्रीय महामंत्री विनोद तावड़े ने कार्यकर्ताओं और नेताओं को संदेश देते हुए कहा कि आपसी मनमुटाव को समाप्त करना है और ऐसे लोगों को आगे नहीं लाना है जो सुस्त हो। हमे मेहनती और जुझारू कार्यकर्ताओं को संगठन में जिम्मेदारी देनी है।

इस बैठक में राष्ट्रीय महामंत्री विनोद तावड़े ने संगठन में पद पाने के लिए जो तरीके अपनाए जा रहे हैं उस पर महत्वपूर्ण बात बात बोलते कहा कि मुझे यह कहते हुए कष्ट हो रहा है कि पश्चिमी उत्तर प्रदेश में संगठन में पद देने के लिए जो पैसे का लेन-देन होता है उसे किसी भी कीमत पर बर्दाश्त और स्वीकार नहीं किया जाएगा। जानकारी के मुताबिक जिसने भी आज सुबह 11 बजे से पहले जो पैसे लिए हैं उसे पैसे वापस कर दें और आगे कोई भी पैसे का लेन-देन ना हो इसको सुनिश्चित करें। इस को मैं व्यक्तिगत तौर देखूंगा और इसकी मॉनिटरिंग करूंगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published.