भारत के उभरते टैलेंट को सामने लाएगा ‘स्टर्लिंग रिजर्व म्यूज़िक प्रोजेक्ट’


अनिल बेदाग

मुंबई। एलाइड ब्लेंडर्स एंड डिस्टिलर्स ने यूनिवर्सल म्यू्जिक इंडिया के साथ मिलकर स्टर्लिंग रिजर्व म्यूजिक प्रोजेक्टर को आधिकारिक रूप से लॉन्च करने की घोषणा की। यह भारत के उभरते म्यूजिकल टैलेंट को तलाशने, उनके हुनर को निखारने और उन्हें बढ़ावा देने के लिये क्षेत्र का पहला मंच है। इवेंट के दौरान स्टर्लिंग रिजर्व म्यूज़िक प्रोजेक्ट ने चौथे रिलीज़ की पेशकश की जिसे ‘योयो’ नाम से आरएस चौहान ने गाया है। इसमें उनका साथ दिया है प्रमुख पंजाबी रैपर इक्का ने। ‘योयो’ एक सिंगल ऑरिजिनल कम्पोजीशन है, जहां पर एक नामचीन सिंगर ने एक उभरते कलाकार के हुनर को निखारा है। इस मौके पर एलाइड ब्लेंडर्स एंड डिस्टिलर्स के चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर बिक्रम बासु ने कहा कि हम कलाकारों को ढूंढते हैं और कलाकार हमें। यह युवा प्रतिभाओं को पूरी दुनिया को अपना काम दिखाने का एक प्लेेटफॉर्म देता है। यूनिवर्सल म्यूज़िक को संगीत की गहरी समझ है और वह टैलेंट इकोसिस्टम को बखूबी समझता है। हमारा और उनका जुनून एक ही है।
पंजाबी रैपर इक्का कहते हैं कि स्टर्लिंग रिजर्व म्यूज़िक प्रोजेक्ट की दुनिया में आरएस चौहान के साउंड को प्रस्तुत करते हुये हमें बेहद खुशी हो रही है। यह देखकर काफी अच्छा लग रहा है कि स्टर्लिंग रिजर्व म्यू्जिक प्रोजेक्ट जैसे एक मंच ने आरएस चौहान जैसे युवा कलाकारों को सक्षम बनाया है और उनकी गीत को इतने सार्थक तरीके से पेश किया है। ऋषि रिच के साथ काम करके और’योयो’गाने पर उनका सपोर्ट पाकर मुझे वाकई में बहुत खुशी हुई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.