आईएसबी लीडरशिप समिट 2024 में उपराष्ट्रपति

नई दिल्ली। आईएसबी के 2025 पीजीपी क्लास के लिए मोहाली परिसर में 18 अक्टूबर, 2024 को वार्षिक कार्यक्रम, ‘आईएसबी लीडरशिप समिट 2024’ का आयोजन किया जा रहा है। इस कार्यक्रम में मुख्य वक्ता भारत के माननीय उपराष्ट्रपति, श्री जगदीप धनखड़ होंगे। आईएसबी लीडरशिप समिट आईएसबी के नेतृत्व, उत्कृष्टता, और विविधता के लक्ष्य के अंतर्गत आयोजित की जाती है। इसमें आईएसबी द्वारा हर साल उन दिग्गजों को आमंत्रित किया जाता है, जो अपने-अपने क्षेत्र का नेतृत्व करते हैं, और आईएसबी के समग्र शिक्षा के सिद्धांत में अपना बहुमूल्य योगदान दे सकते हैं। इस साल की समिट में ‘लीडरशिप इन न्यू इंडिया’ के विषय पर ध्यान केंद्रित किया जाएगा। आईएसबी लीडरशिप समिट 2024 में अपने विचार प्रस्तुत करने वाले अन्य गणमान्य लोगों में श्री ओ पी चौधरी, माननीय वित्त मंत्री, छत्तीसगढ़ सरकार; श्री संजीव सान्याल, सदस्य, प्रधान मंत्री की आर्थिक सलाहकार परिषद; श्री विजय शेखर शर्मा, संस्थापक और सीईओ, पेटीएम; श्री मयंक कुमार, को-फाउंडर एवं एमडी, अपग्रैड; श्री राकेश भारती मित्तल, चेयरमैन, आईएसबी मोहाली कैंपस एडवाइज़री बोर्ड; प्रोफेसर मदन पिल्लुटला, डीन, आईएसबी शामिल हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published.