जयपुर। जयपुर के GD BADAYA AUDITORIUM, SANSKRITI COLLAGE MAANSAROVAR में २५ जनवरी को जाने माने टेक्नोलॉजी एक्सपर्ट, एजुकेशनिस्ट और मोटिवेशनल स्पीकर विमल डागा की अध्यक्षता में युवा महोत्सव का आयोजन किया जाएगा जिसमें बड़ी संख्या में जयपुर के युवा बड़ी संख्या में हिस्सा लेंगे। आईआईईसी द्वारा शुरू की गयी इस नोबेल पहल के द्वारा छात्रों मे उद्यमिता ( ENTREPRENEURSHIP ) कौशल को विकसित करते हुए “मेकिंग इंडिया, फ्यूचर रेडी” के अपने दृष्टिकोण को आगे बढ़ाने की दिशा में साल २०२० का रोडमैप लांच किया जाएगा।
युवाओं विशेष रूप से इंजीनियरिंग के वो छात्र जिन्हे औसत या औसत से नीचे का बोल कर अस्वीकृत कर दिया जाता है और एक नकारात्मक प्रतिक्रया दी जाती है ,को आईआईईसी एम्पावरड और स्किल्ड करते हुए उचित मार्गदर्शन और प्रेरना देता है.श्री विमल डागा , मशहूर टेक्नोक्रैट, एडुकेशनिस्ट और संस्थापक आईआईइसी , के अनुसार, ” एक सशक्त युवाओं वाले राष्ट्र के लिए असीम संभावनाएं हैं और उन्हें सही ज्ञान, कौशल और प्रशिक्षण के साथ शिक्षित करने की संभावनाएं हैं। सोसाइटअल एम्पॉवरमेन्ट के लिए टेक्नोलॉजी के माध्यम से हम विकास की और अग्रसर हो सकते हैं और जज़्बा से हम डिजिटल रेवोलुशन के द्वारा सामाजिक परिवर्तन के लिए रास्ता तैयार करेंगे। इसके साथ साथ हम डिजिटल क्रांति लाने के लिए पूरी तरह तैयार हैं जो युवा सशक्टीकरण करने की दिशा में काम करेगी और सेल्फ एम्प्लॉयमेंट और उद्यमिता के लिए भी एक अवसर प्रदान करेगी ।
इसके साथ ही जज़्बा की कन्विनर , प्रीती डागा ने कहा कि ” कोई भी इंजीनियरिंग स्टूडेंट रचनाकार हो सकता है चाहे वो बिलो एवरेज हो , हम उन्ही स्टूडेंटस में स्टार्टअप और अपने आप को लीडर देखने का सपना और उम्मीद डे रहे हैं और उनकी रचनात्मकता सामजिक सशक्तिकरण को भी बढ़ावा दे रही है, वो ऐसी तकनीक ले कर आ रहे हैं जो डिजिटल जगत में क्रान्ति ले आएगी और समाज में चलित के समस्याओं और परेशानियों को आसानी से सुलझा देगी ।