कमलेश भारतीय
नयी दिल्ली । हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा को कल नयी दिल्ली में आयोजित जनाक्रोश रैली में पहली कतार में बैठने का अवसर मिला । इसके साथ ही सबने देखा कि अपने संबोधन के बाद राहुल गांधी ने श्री हुडा के कंधों पर हाथ रख कर कुछ गुफ्तगू की । अब इस गुफ्तगू के क्या मायने निकलते हैं ?
नयी दिल्ली में जनाक्रोश रैली को लेकर सडकों पर अलग अलग नेताओं के पोस्टर लगे हुए गुटबाजी का परिचय दे रहे थे । समर्थकों नेता भी ऐसे पोस्टर क्रिकेट के मैदान के प्रशंसकों की तरह लगा रखे थे ।
महिला कार्यकर्त्ता महिला सुरक्षा और बेटी बचाओ के बैनर ऊंचे उठा कर मीडिया के कैमरों के सामने लाने की कोशिश करती रहीं ।
जनाक्रोश रैली खत्म होने के हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा के आवास पर उनके समर्थक बाकायदा हाजिरी लगाने गये । कोठी पर इस बात को समझते हुए पहले से ही चाय पानी का बढिया प्रबंध था । पोस्टर उतारने भी लगे
जैसे ही रैली खत्म हुई छोटे छोटे बच्चे चौक पर पोस्टर लूटने आ गये थे जैसे पतंगें लूटी जाती हैं ।