नए लुक में नज़र आएंगे जिम्मी शेरगिल व माही गिल


मुंबई। साहेब बीवी और गैंगस्टर में जिम्मी शेरगिल और माही गिल की जोड़ी को काफी पसंद किया गया था। उम्मीद की जा रही थी कि यह जोड़ी सिल्वर स्क्रीन पर अपनी जगमगाहट बिखेरती रहेगी, लेकिन दोनों कलाकारों की व्यस्तता ने उन्हें लंबे समय तक साथ आने का मौका नहीं दिया। इंतज़ार खत्म। फिल्म ‘फैमिली ऑफ ठाकुरगंज’ से जिम्मी और माही की फिर वापसी हो रही है। जिमी शेरगिल और माही गिल फिर से अपने एक्शन अवतार से दर्शकों को चौंकाने के लिए बिल्कुल तैयार हैं। इस फिल्म की कहानी प्यार और विचारधारा के टकराव पर केंद्रित है। इस बारे में निर्माता अजय सिंह ने बताया कि फैमिली ऑफ ठाकुरगंज एक रोमांचक फिल्म है। इसके लिए जिम्मी शेरगिल और माही गिल परफैक्ट होने के चलते एक साथ लिए गए। इनके अलावा फिल्म में सौरभ शुक्ला, पवन मल्होत्रा और नंदिश सिंह भी मुख्य भूमिकाओं में हैं। इस फिल्म की सबसे अहम बात ये भी है कि इसकी कहानी घायल, दामिनी, अंदाज अपना अपना, दबंग, दबंग 2 जैसी ब्लॉक बस्टर फिल्में लिख चुके दिलीप शुक्ला ने लिखी है। फिल्म को मनोज झा ने निर्देशित किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.