भोपाल। माधवराव सप्रे स्मृति समाचार पत्र संग्रहालय एवं शोध संस्थान भोपाल द्वारा प्रतिष्ठित सुरेश खरे पुरस्कार इस बार देश के विख्यात स्तंभ लेखक IFWJ के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं डिज़ियाना मीडिया समूह के राजनैतिक संपादक कृष्णमोहन झा को देने का निर्णय लिया गया है किया गया है।
उक्ताशय की जानकारी माधवराव सप्रे स्मृति समाचार पत्र संग्रहालय एवं शोध संस्थान के संयोजक पद्मश्री विजयदत्त श्रीधर जी ने दी है| उन्होंने बताया कि 16 जनवरी 2020 को सप्रे संग्रहालय में आयोजित समारोह में यह सम्मान दिया जायेगा| सप्रे संग्रहालय द्वारा 1986 से पत्रकारों को सम्मानित करने की यह परंपरा शुरू की गई थी जो अनवरत जारी है|