खान सर ने बताया कि उनके पढ़ाने के अनोखे तरीके की असली प्रेरणा है ‘द कपिल शर्मा शो’

 

नई दिल्ली। सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन का ‘द कपिल शर्मा शो’ 2023 के पहले वीकेंड के लिए पूरी तरह से तैयार है, जो बेशुमार हंसी और कुछ हौसले के साथ-साथ कपिल और उनके अतरंगी मोहल्ले के मनोरंजक कारनामों से भरा है। इस शाम की एक प्रेरणादायक शुरुआत करेंगे भारत के ट्रेंडिंग मोटिवेशनल स्पीकर – गौर गोपाल दास, विवेक बिंद्रा और खान सर।

 

इस मजेदार और मोटिवेशनल चर्चा के बीच, होस्ट कपिल शर्मा सबके चहेते टीचर खान सर से उनके पढ़ाने के दिलचस्प और मजेदार तरीकों के बारे में पूछेंगे, जो सभी को इस विषय से बांधे रखेंगे। खान सर खुलासा करेंगे कि उनके पढ़ाने के अनोखे तरीके के पीछे असली प्रेरणा है द कपिल शर्मा शो। उन्होंने बताया, “जब भी बेचारे स्टूडेंट्स पढ़ाई से थक जाते हैं, तो वे ‘द कपिल शर्मा शो’ देखते हैं। शुरू में मुझे लगता था कि हम तो उन्हें सिखाने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन उन्हें शो में ज्यादा दिलचस्पी है। इसलिए मैंने सोचा कि क्यों न इसे मिलाया जाए और मैंने शिक्षा में हास्य जोड़ने के बारे में सोचा ताकि इसे स्टूडेंट्स के सीखने के हिसाब से दिलचस्प बनाया जा सके और साथ ही साथ इसका आनंद भी लिया जा सके।”

Leave a Reply

Your email address will not be published.