चौथी बार केपी.शर्मा बने नेपाल के प्रधानमंत्री

नई दिल्ली। आज केपी. शर्मा ने प्रधानमंत्री पद की शपथ ली। राष्ट्रपति रामचंद्र पौडेल ने 72 वर्षीय केपी शर्मा ओली को सीपीएन-यूएमएल के अध्यक्ष से नेपाल के नए प्रधानमंत्री नियुक्त किया है। प्रधानमंत्री मोदी ने उन्हें सोशल मीडिया पर बधाई दी है। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने आज श्री के. पी. शर्मा ओली को नेपाल का प्रधानमंत्री नियुक्त होने पर बधाई दी। उन्होंने भारत एवं नेपाल के बीच मित्रता के गहरे संबंधों को और मजबूत करने तथा पारस्परिक रूप से लाभकारी सहयोग का विस्तार करने हेतु मिलकर काम करने की उम्मीद जताई। श्री मोदी ने एक्स पर एक पोस्ट में लिखा: “नेपाल के प्रधानमंत्री के रूप में आपकी नियुक्ति पर @kpsharmaoli को बधाई। मैं हमारे दोनों देशों के बीच मित्रता के गहरे संबंधों को और मजबूत करने तथा हमारे लोगों की प्रगति एवं समृद्धि के लिए पारस्परिक रूप से लाभकारी सहयोग का और विस्तार करने हेतु मिलकर काम करने के लिए उत्सुक हूं। @PM_nepal_”

गौरतलब है कि इससे पहले शुक्रवार (12 जुलाई) को निचले सदन में प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल विश्वास मत हार गए थे। 3 जुलाई को सीपीएन-यूएमएल ने नेपाली कांग्रेस के साथ गठबंधन कर लिया था। उन्होंने दहल की गठबंधन सरकार से अपना समर्थन वापस ले लिया था। इसके बाद पौडेल ने प्रतिनिधि सभा में बहुमत रखने वाले राजनीतिक दलों नया गठबंधन बनाने का आह्वान किया था। जिस पर मुख्य विपक्षी नेपाली कांग्रेस पार्टी के समर्थन से ओली ने सरकार बनाने का दावा पेश कर दिया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published.