भोपाल। देश के सुप्रसिद्ध राजनीतिक विश्लेषक एवं हिंदी पत्रकारिता जगत के सुपरिचित हस्ताक्षर श्री कृष्णमोहन झा को लोकप्रिय न्यूज चैनल स्वदेश न्यूज में सलाहकार संपादक मनोनीत किया गया है।गत दिवस उन्होंने स्वदेश न्यूज के भोपाल स्थित कार्यालय में अपना पदभार ग्रहण कर लिया। उल्लेखनीय है कि श्री कृष्ण मोहन झा ने लगभग ढाई दशक पूर्व मध्यप्रदेश के मंडला जिले से अपना पत्रकारिता सफर प्रारंभ किया था और जल्द ही उन्होंने निष्पक्ष एवं निर्भीक पत्रकार के रूप में अपनी विशिष्ट पहचान बनाने में सफलता अर्जित कर ली। विगत वर्षों में श्री झा इलेक्ट्रॉनिक मीडिया और प्रिंट मीडिया से जुड़े अनेक प्रतिष्ठित संस्थानों में महत्वपूर्ण पदों का दायित्व निर्वाह करते हुए उन संस्थानों की प्रगति में अपना महत्वपूर्ण योगदान कर चुके हैं। पत्रकारिता क्षेत्र के अनेक प्रतिष्ठित अलंकरणों से विभूषित श्री कृष्ण मोहन झा के लेखन में राष्ट्रवादी विचारधारा की छाप स्पष्ट परिलक्षित होती है।
स्वदेश में कार्यभार ग्रहण करने के बाद श्री कृष्ण मोहन झा ने कहा कि मेरा प्रयास रहेगा की स्वदेश अपने टैग लाइन “सबसे पहले देश “के अनुरूप देश की तस्वीर को बेहतर ढंग से समाज के सामने रख सके यह प्रयास रहेगा |हमारे लिए राष्ट्रीय धर्म सर्वोपरी है और राष्ट्रीय गौरव और राष्ट्रीय विकास में गिलहरी की भूमिका का निर्वहन भी कर पाए तो हमारा मिशन पूर्ण रूप से सफल होगा,चैनल के हेड श्री आर.पी.श्रीवास्तव भी बड़े वरिष्ठ पत्रकार है और उन्होंने समाज और राष्ट्र को पत्रकारिता के माध्यम से काफी कुछ दिया है स्वदेश न्यूज इस समय टाटा प्ले में 573 नंबर में प्रसारित हो रहा है इसके साथ ही देश के सभी ott प्लेटफार्म और केबल नेटवर्क पर भी यह चैनल देखा जा सकता है।
चैनल हेड श्री आर पी.श्रीवास्तव ने कहा कि श्री कृष्ण मोहन झा पत्रकारिता जगत के सुपरिचित हस्ताक्षर हैं एक लेखक के रूप में भी उन्होंने अपना अलग स्थान प्राप्त किया है श्री झा की कृति “महानायक मोदी” एवं “यशस्वी मोदी “देश में काफी चर्चा में रही है वे संघ विषयों के भी जानकार हैं | उनकी लिखी किताब संघ विमर्श जल्द ही प्रकाशित होने जा रही है | श्री झा के स्वदेश ज्वाइन करने से हमें और बल मिला है हम बेहतर ढंग से समाज और राष्ट्र की सेवा कर सकेंगे आने वाले समय में स्वदेश हम सभी के संयुक्त प्रयास से राष्ट्र में एक अलग स्थान प्राप्त करेगा|