कुरकुरे ने उत्तर प्रदेश में लॉन्च किया कुरकुरे मसाला मंच

नई दिल्ली। भारतीय परिवारों में पिछले 25 वर्षों से भी अधिक समय से पसंदीदा स्नैक के तौर पर लोगों की जुबान पर छा चुके कुरकुरे ने उत्तर प्रदेश में अपनी अपार लोकप्रियता और राज्य की जनता के साथ अपने गहरे जुड़ाव को और मजबूती देते हुए, अपना नया कैम्पेन – यू.पी. का नंबर 1 टेस्ट लॉन्च किया है। अपने अद्भुत मसालेदार फ्लेवर और खास क्रन्च के लिए मशहूर, कुरकुरे उत्तर प्रदेश का पसंदीदा स्नैक है जो इस प्रदेश के अन्य कई करारे और प्रामाणिक स्नैक्स के साथ भी मेल खाता है। राज्य में अपनी मौजूदगी को और मजबूती देने के मकसद से, कुरकुरे ने अपनी नई वैल्यू-पैक्ड पेशकश – कुरकुरे मसाला मंच – 65% अतिरिक्त पेश किया है। पहले के मुकाबले इस बेहतर प्रोडक्ट में अधिक बोल्ड और फ्लेवर से भरपूर स्वाद है जिससे उत्तर प्रदेश के ग्राहकों का खास लगाव है। यह कैम्पेन राज्य में ग्राहकों की स्थानीय स्वाद संबंधी प्राथमिकताओं के अनुरूप, स्वादिष्ट, संतुष्टिदायक स्नैकिंग अनुभव पेश करने की कुरकुरे के वायदे को दोहराता है। इस कैम्पेन के लिए ब्रैंड ने कई लोकप्रिय प्रादेशिक इंफ्लुएंसर्स के साथ हाथ मिलाया है और कुरकुरे के बेहद खास स्वाद को उभारते हुए इसे राज्य की प्रमुख स्नैक च्वॉयस के तौर पर पेश किया है। ग्राहकों के साथ जुड़ाव कायम करने वाले रोचक डिजिटिल कन्टेंट ने यू.पी. का नंबर 1 टेस्टØ को हर अवसर के अनुकूल ऐसे मनपसंद स्नैक के तौर पर प्रचारित किया है, जो न सिर्फ अपनी खास पहचान को बल्कि ग्राहकों के बीच ब्रैंड की शानदार पहचान को भी और उभारता है।

इस बारे में आस्था भसीन, कैटेगरी लीड, कुरकुरे, पेप्सिको इंडिया ने कहा, “भारत ऐसा देश है जहां कई तरह की संस्कृतियां हैं और स्वाद के मामले में अलग-अलग क्षेत्रों की निराली पसंद हैं। भारत के नमकीन स्नैक्स वर्ग में प्रमुख स्नैक के रूप में, कुरकुरे में हम देश की इस विविधता को बखूबी समझते हैं और अपने प्रोडक्ट पोर्टफोलियो में भी अलग-अलग स्वाद प्राथमिकताओं के मुताबिक पेशकश करने पर जोर देते हैं। कुरकुरे के सफर में उत्तर प्रदेश एक खास मुकाम साबित हुआ है। हमारा यू.पी. का नंबर 1 टेस्टØ कैम्पेन, वास्तव में, बोल्ड फ्लेवर्स को पसंद करने की प्रदेश की खूबी और उत्तर प्रदेशवासियों के साथ कुरकुरे के गहरे लगाव का जश्न मनाता है। अब पहले के मुकाबले 65% अतिरिक्त मसाला मंच फ्लेवर के साथ, हम अपने प्रशंसकों के लिए उनकी पसंद को ध्यान में रखकर और भी बेहतरीन पेशकश लेकर आए हैं। यह दरअसल, प्रदेशवासियों के प्रति आभार जताने और कुरकुरे के हर पैक में अधिक वैल्यू के साथ-साथ खुशियों को शामिल करने का हमारा अंदाज़ है।”

 

कुरकुरे मसाला मंच उत्तर प्रदेश में लखनऊ, कानपुर, वाराणसी, झांसी, सुल्तानपुर, फैज़ाबाद, सीतापुर और फर्रुखाबाद में सभी प्रमुख रिटेल प्लेटफार्मों पर ₹5, ₹10 और ₹20 की कीमत पर उपलब्ध है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.