नई दिल्ली। महिन्द्रा एसेट मैनेजमेंट कंपनी प्राइवेट लिमिटेड (एमएएमसीपीएल) महिन्द्रा उन्नति इमर्जिंग बिजनेस योजना को लाॅन्च करेगी। यह एक मिड कैप फंड है। यह खुली अवधि वाली इक्विटी योजना है जोकि मुख्य रूप से मिड कैप योजनाओं में निवेश करती है। नया फंड आॅफर अभिदान के लिए 8 जनवरी 2018 को खुलकर 22 जनवरी 2018 को बंद होगा। यह योजना लगातार बिक्री एवं पुनःखरीदी के लिए 6 फरवरी 2018 को दोबारा खुलेगी। एमएएमसीपीएल महिन्द्रा म्यूचुअल फंड की निवेश प्रबंधक और महिन्द्रा फाइनेंस की पूर्ण स्वामित्व वाली अनुषंगी है।
श्री आशुतोष बिश्नोई, एमडी एवं सीईओ, महिन्द्रा एएमसी ने कहा, ‘‘भारतीय अर्थव्यवस्था विकास के बहुवर्षीय चरण के लिए तैयार है। सरकार सुधारों पर फोकस कर रही है। निवेश अवसर भी अर्थव्यवस्था के औपचारिक होने से सामने आयेंगे जिससे बाजार हिस्सेदारी बेहद विविधीकृत ग्राहक वर्ग में असंगठित से संगठित क्षेत्र का रुख करेगी। इस तरह देश की प्रगति हर घर के करीब पहुंचेगी।‘‘ बिश्नोई ने आगे बताया, ‘‘वृहद विकास परिवेश में तुलनात्मक रूप से, मिडकैप कंपनियों ने लार्ज कैप की तुलना में उच्च कमाई प्रदर्शित की है। हमें मिड-कैप क्षेत्र में स्टाॅक-विशिष्ट निवेश अवसरों के लिए काफी गुंजाइश नजर आ रही है, खासतौर से उन वर्गों में जिनका विकास परिदृश्य कई वर्षों का और संरचनात्मक है। जैसे जैसे अर्थव्यवस्थायें वृहद होती हैं, विविध क्षेत्रों में अवसरों की संख्या भी बढ़ती है ताकि बाजार में एक निष्पक्ष स्थान बनाया जा सके। यह फंड निवेशकों को आज की उन उभरती कंपनियों की विकास गाथा में हिस्सा लेने का अवसर देगा जिनमें भविष्य में बाजार अग्रणी बनने का सामथ्र्य है।‘‘