नई दिल्ली। एक मकान को घर बनाने के लिए एक स्त्री की जरुरत होती है जो उसे प्रेम से निखारती व संवारती है और उसे रहने लायक बनाती है, पुरुष को हमेशा एक स्त्री का साथ चाहिए होता है कभी माँ, बहन, पत्नी और बेटी या फिर प्रेमिका, या यूँ कहे मन्दिर हो या संसार,स्त्री का हर रूप हमें प्रेरित करता है जीवन जीने के लिए यह कहना था लाइफ कैरी ऑन के संस्थापक सुनील पाराशर का, उनका मानना है की इसीलिए मंदिर में कृष्ण जी के साथ राधा,राम जी के साथ सीता, शंकर जी के साथ पार्वती जी को पूजा जाता है। सुबह से रात तक मनुष्य को अपने हर काम में एक स्त्री की आवश्यकता होती ही है,इसीलिए तो धन्य है स्त्री जाति जिसके बिना पुरुष अधूरा है। लाइफ कैरी ऑन महिलाओं और बच्चो के लिए कार्य करने के लिए अग्रसर है और पिछले कई वर्षो से महिलाओ में जागृति और जागरूकता फैलाने के लिए कार्य कर रहा है।