धनबाद/रांची : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को करीब चार घंटे झारखंड में रहेंगे. वह झारखंड को 27,212 करोड़ की योजनाओं की सौगात देंगे. धनबाद के सिंदरी स्थित बलियापुर हवाई अड्डा मैदान में आयोजित कार्यक्रम में कई योजनाओं का शिलान्यास करेंगे. इसके बाद रांची में बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर अति पिछड़े जिलों की समीक्षा करेंगे. पीएम के स्वागत के लिए सिंदरी में बलियापुर हवाई अड्डा मैदान सज-धज कर तैयार है. जमीन से लेकर आसमां तक सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये गये हैं. इन योजनाओं का करेंगे शिलान्यास : प्रधानमंत्री सिंदरी में हिंदुस्तान उर्वरक एवं रसायन लिमिटेड (हर्ल) के खाद कारखाना की आधारशिला रखेंगे. हर्ल सात हजार करोड़ रुपये की लागत से सिंदरी में खाद कारखाना बना रहा है. 16 वर्षों से यहां के लोग इस कारखाना का इंतजार कर रहे थे.
इसके साथ ही 1103 करोड़ की लागत से देवघर के देवीपुर में बननेवाले एम्स, 18668 करोड़ से पतरातू में प्रस्तावित सुपर थर्मल पावर प्लांट, 441 करोड़ से देवघर एयरपोर्ट का विस्तारीकरण और रांची में पाइप लाइन के जरिये गैस आपूर्ति सेवा का भी ऑनलाइन शिलान्यास करेंगे. इसके अलावा सीसीएल की विभिन्न परियोजनाओं से विस्थापित हुए लोगों को नियुक्ति पत्र प्रदान करेंगे.प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र खोले जाने के लिए प्रस्तावित एमओयू के गवाह भी बनेंगे.
रांची एयरपोर्ट पर शाम 6.20 से 7.20 तक पिछड़े जिलों के विकास पर करेंगे बैठक
– 04 घंटे धनबाद और रांची में रहेंगे
– धनबाद के बलियापुर हवाई अड्डा मैदान में होगा मुख्य कार्यक्रम
– रांची एयरपोर्ट पर करेंगे बैठक
– दोनों जगहों पर हुआ फाइनल मॉक टेस्ट
– बनाया गया है हेलीपैड
– सभा स्थल से आधा किलोमीटर की दूरी पर हेलीपैड बनाया गया है. इसी हेलीपैड पर पीएम को लेकर तीन हेलीकॉप्टर उतरेगा
– हेलीपैड से मंच तक पीएम बुलेट प्रूफ कारकेड में आयेंगे
– पीएम के लिए आठ फुट ऊंचा मंच बनाया गया है
– मंच से लगभग 65 फुट दूर तक डी एरिया बनाया गया है. इसमें किसी के प्रवेश की इजाजत नहीं होगी
रांची में 10 अति पिछड़े जिलों की होगी समीक्षा
प्रधानमंत्री सिंदरी से रांची शाम करीब 6.15 बजे रांची के बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पहुंचेंगे.यहां अति पिछड़े जिलों को लेकर समीक्षा बैठक करेंगे. प्रधानमंत्री राजधानी में राज्य सरकार के साथ अति पिछड़े जिलों में विकास योजनाओं की समीक्षा करेंगे़ राज्य के 10 जिले के उपायुक्तों से सीधी बात करेंगे़ प्रधानमंत्री विभिन्न जिलों की पांच स्वावलंबी महिलाओं के अनुभव भी सुनेंगे़ उन्हें सरकार के फ्लैगशिप प्रोग्राम की जानकारी दी जायेगी
भव्य तैयारी : एक लाख लोगों के बैठने की व्यवस्था
– बलियापुर हवाई अड्डा मैदान में लगभग एक लाख लोगों के बैठने की व्यवस्था की गयी है
– कार्यक्रम स्थल पर 48 एलइडी स्क्रीन लगाये गये हैं
– सुरक्षा की दृष्टिकोण से 300 सीसीटीवी कैमरे लगाये गये हैं
– लोगों की सुविधा के लिए पूरे पंडाल में सीलिंग पंखा, कूलर लगाये गये हैं
– टेंट की ऊंचाई भी ऐसी रखी गयी है कि लोगों को कम से कम गर्मी लगे
पतरातू और देवघर में लाइव प्रसारण
धनबाद में मुख्य कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भाषण का लाइव प्रसारण पतरातू और देवघर में होगा. पतरातू और देवघर में केंद्रीय मंत्री, राज्य सरकार के मंत्री और सांसद-विधायक मौजूद रहेंगे. पतरातू में केंद्रीय मंत्री जयंत सिन्हा, मंत्री रणधीर सिंह, सीपी सिंह मौजूद रहेंगे. वहीं, देवघर मेें मंत्री राज पालिवार और सांसद निशिकांत दुबे रहेंगे.
इन महिलाओं से सुनेंगे अनुभव
सूरज देवी (गारू) मीठी क्रांति (शहद उत्पादन) पर रखेंगी बात
उषा उराइन (रातू) सौभाग्य योजना पर रखेंगी बात
शकुंतला दास (अनगड़ा) स्वच्छता पर रखेंगी बात
जतरी देवी (कांके) प्रधानमंत्री आवास योजना पर रखेंगी बात
तेतिया देवी (गुमला) मुर्गी पालन पर रखेंगी बात
लाइमुन्नी सोरेन डेयरी पर रखेंगी बात