छोटे पर्दे की जानी मानी अभिनेत्री मौनी राय सिल्वर स्क्रीन पर नेगेटिव किरदार निभाती नजर आयेगी। लोकप्रिय सीरियल ‘नागिन’ फेम मौनी रॉय की पहली फिल्म गोल्ड अभी रिलीज नही हुयी है लेकिन इससे पहले उनके एक और बॉलीवुड फिल्म साइन की चर्चा है। चर्चा है कि उन्हें रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की फिल्म ब्रह्मास्त्र के लिए फाइनल कर लिया गया है। कहा जा रहा है कि वह फिल्म में नेगेटिव रोल में आने वाली हैं। कहा जा रहा है कि वह फिल्म के पहले हिस्से में विलेन का किरदार निभाएंगी। उल्लेखनीय है कि मौनी रॉय अपने फिल्मी सफर की शुरुआत बॉलीवुड के ‘खिलाड़ी कुमार’ अक्षय के साथ शुरू करने जा रही हैं। वर्ष 1948 में लंदन ओलंपिक्स पर आधारित इस फिल्म की शूटिंग पूरी हो चुकी है। यह फिल्म इस साल 15 अगस्त पर रिलीज होने वाली है। इसमें अक्षय कुमार, मौनी रॉय के अलावा कुणाल कपूर और अमित साध अहम रोल में हैं।