Guru Parv 2022 : दिल्ली में आज निकाली जा रही हैं नगर कीर्तन जुलूस

नई दिल्ली। दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (DSGMC) कल गुरु नानक देव के 553वें प्रकाश पर्व से पहले गुरुद्वारा सीस गंज साहिब से ‘नगर कीर्तन’ जुलूस निकालेगी जिसके लिए तैयारियां की जा रही हैं।

दिल्ली यातायात पुलिस की ओर से सुझाव दिया गया है कि नगर कीर्तन गुरुद्वारा सीस गंज साहिब, चांदनी चौक, फतेहपुरी, खारी बावली, कुतुब रोड चौक, आजाद मार्केट, रोशनारा रोड, घंटा घर, शक्ति नगर चौक होकर गुरुद्वारा नानक प्याऊ साहिब पर खत्म होंगे। नगर कीर्तन के चलते इन जगहों सुभाष मार्ग, लाल किला क्रॉसिंग, बर्फ खाना चौक,एच.सी. सेन मार्ग, मोरी गेट चौक, टाउन हॉल, बोलिवर रोड, मोरी गेट,फतेहपुरी टी-प्वाइंट 16. पुल मिठाई, अजमेरी गेट, नगिया पार्क, घंटा घर रोशनारा रोड गोलचक्कर, डीसीएम चौक,आजाद मार्केट चौक, चौकी नंबर 2, कालिदास मार्ग – नगिया पार्क रोड 20, रूप नगर चौक, रोहतक रोड, रानी झांसी रोड, जीटी रोड अशोक विहार फ्लाईओवर,न्यू रोहतक रोड, ईस्ट पार्क रोड, आजादपुर एचवाई पॉइंट, झंडेवालान गोलचक्कर, परेड ग्राउंड टी-प्वाइंट, रोहतक रोड और फैज रोड से ट्रैफिक परिवर्तित किया जाएगा।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published.