नई दिल्ली। स्टार भारत का सबसे चर्चित शो ‘निमकी मुखिया’ का नया सीज़न हाल ही में ‘निमकी विधायक’ नाम से लांच हुआ है। इसी कड़ी में इस शो की कास्ट में कई फेरबदल किए गए हैं। इसलिए दर्शकों को कुछ नए चेहरे देखने को मिल रहे हैं, जिसमें अभिनेत्री श्रुति उल्फत गंगादेवी बनकर दर्शकों को नज़र आ रही हैं।
शो के करेंट ट्रैक में गंगादेवी (श्रुति उल्फत) एक मज़बूत विधायक बनकर दर्शकों के सामने आई है। ऐसे में निमकी (भूमिका गुरंग) एक नई विधायक होने के नाते गंगादेवी को देखकर बहुत इंस्पायर्ड हैं और वह उन जैसी मज़बूत और हिम्मती बनना चाहती हैं। वह शो में बार-बार गंगादेवी से मिलने का प्रयास कर रही हैं पर वह मिल नहीं पा रही हैं ।
निमकी विधायक का किरदार निभाने वाली भूमिका गुरंग बताती हैं कि मैं रील और रियल लाइफ में श्रुति उल्फत जी से इंसपायर्ड हूँ। उनके एक्टिंग स्किल्स देखकर अभी मुझे उनसे बहुत कुछ सीखना है। उनके साथ सेट पर एकसाथ काम करने में बहुत मज़ा आ रहा है। मुझे उम्मीद है दर्शकों को हम दोनों का साथ पसंद आएगा।
ऐसे में यह तो तय है कि निमकी न सिर्फ रील लाइफ बल्कि रियल लाइफ में भी गंगादेवी यानि इंस्पायर्ड हैं।