नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश के औद्योगिक विकास एवं निर्यात प्रोत्साहन मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी ने वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल को आज माँ गंगा, यमुना और सरस्वती के पावन संगम तट पर 13 जनवरी से 26 फरवरी 2025 तक आयोजित होने जा रहे दिव्य, भव्य एवं नव्य महाकुंभ 2025 हेतु सादर आमंत्रित किया। इस मौके पर नंदी ने कहा कि गोयल जी के सक्षम नेतृत्व में उद्योग विभाग ने एक नई ऊंचाई प्राप्त की है और माननीय प्रधानमंत्री जी के मंशा के अनुरूप फाइव ट्रिलियन डॉलर इकोनॉमी बनने की ओर तेजी से अग्रसर है। साथ ही नंदी ने कहा कि कुम्भ भारत की समृद्ध विरासत एवं परंपरा का शाश्वत प्रतीक है। महाकुंभ 2025 का आयोजन यात्री सुविधा, सुगमता एवं तकनीकी उच्चता की दृष्टि से अद्वितीय होने जा रहा है। देश दुनिया से आने वाले करोड़ों श्रद्धालुओं के आतिथ्य एवं उनके अनुभव को यादगार बनाने के लिए संगम नगरी प्रयागराज पूर्णतः नए कलेवर में सज कर तैयार है।