शिव-राज पर अब नरेंद्र मोदी की ‘ख़ास’ नज़र

भोपाल। गुजरात की पूर्व मुख्यमंत्री आनंदी बेन पटेल ने मंगलवार को मध्य प्रदेश के राज्यपाल के तौर पर शपथ ले ली. मध्य प्रदेश हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश हेमंत गुप्ता ने उन्हें पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई. समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक राजभवन में हुए समारोह में लोक सभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और उनके मंत्रिमंडल के सदस्य मौजूद थे. आनंदीबेन ने गुजरात के राज्यपाल ओम प्रकाश कोहली की जगह ली है. सितंबर 2016 में तत्कालीन राज्यपाल रामनरेश यादव का कार्यकाल पूरा होने के बाद से ही कोहली मध्यप्रदेश का अतिरिक्त कार्यभार संभाल रहे थे.
इससे पहले पटेल ने सोमवार को उज्जैन पहुंचकर महाकाल के दर्शन किए. इसके बाद वे भोपाल पहुंची. उनके साथ उनका बेटा और बेटी भी थे. वैसे जानकारों की मानें तो सख़्त प्रशासक और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ख़ास नेताओं में शुमार आनंदी बेन के राज्यपाल बनने से शिवराज सरकार पर दबाव और बढ़ सकता है. क्योंकि पटेल के जरिए शिवराज सरकार पर मोदी की अब हमेशा नज़दीकी नजर रहेगी.

 

Leave a Reply

Your email address will not be published.