अब हर मौसम में लद्दाख जाना होगा मुमकिन

श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के लद्दाख में अब हर मौसम में आवाजाही मुमकिन हो पाएगी। यह देश के लिए सामरिक रूप से भी महत्वपूर्ण है। सीमा सड़क संगठन (बीआरओ) के एक प्रवक्ता ने मंगलवार को कहा,’’ ठंडे रेगिस्तानी क्षेत्र तक अब हिमाचल प्रदेश में मनाली से करगिल जिले के ज़ंस्कार के रास्ते डबल-लेन मार्ग से पहुंचा जा सकता है।’’

यह सड़क सामरिक रूप से महत्वपूर्ण करगिल क्षेत्र तक पहुंच मुहैया कराएगी जहां वर्ष 1999 में पाकिस्तान ने हमला किया था। प्रवक्ता ने कहा कि नए मार्ग का निर्माण बीआरओ की विजयक परियोजना के तहत पहाड़ों को काट कर किया गया था। यह अंतर-राज्य कनेक्टिविटी को बढ़ाएगा और इससे क्षेत्र को सामाजिक-आर्थिक लाभ भी पहुंचेगा। उन्होंने कहा, ‘‘श्रीनगर-लेह और लेह के रास्ते मनाली के बाद लद्दाख जाने वाली यह तीसरी सड़क होगी।’’

 

Leave a Reply

Your email address will not be published.