नई दिल्ली। बीते कई दिनों से दिल्ली में एक बार फिर आॅड ईवन लागू करने की बात हो रही थी। संभाविता तैयारियों को अमली जामा पहनाया जा रहा था। अचानक से दिल्ली की केजरीवाल सरकार ने निर्णय लिया है कि अभी वो यह लागू नहीं करेगी। दिल्ली के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने कहा कि आपातकालीन सेवाओं के वाहनों को छोड़कर अन्य को मिलने वाली छूट एनजीटी द्वारा वापस लिए जाने के मद्देनजर ऑड-ईवन योजना वापस ली गयी।
गौर हो कि इससे पहले शनिवार को नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल ने ऑड-ईवन स्कीम को सशर्त मंजूरी दे दी थी। एनजीटी ने मंजूरी देते हुए कहा था कि इस बार टू-व्हीलर्स को छूट नहीं दी जाएगी। एनजीटी ने मंजूरी देते हुए कहा- ‘शहर में जब भी पीएम 10 का स्तर 500 और पीएम 2.5 का स्तर 300 के पार हो, तो सरकार तुरंत ऑड-ईवन लागू करें।’ एनजीटी ने कहा है कि दिल्ली सरकार पार्किंग फीस को चार गुना बढ़ाने के अपने फैसले पर दोबारा विचार करे। बता दें कि दिल्ली ने 13 से 17 नवंबर तक ऑड-ईवन लागू करने का फैसला लिया था। एनजीटी ने कहा कि किसी अधिकारी, महिला या दो पहिया वाहनों को कोई छूट नहीं दी जाए. हालांकि, सभी प्राइवेट ट्रांसपोर्ट सर्विस देने वाले सरकार के साथ कोर्डिनेट कर सीएनजी बसें चला सकते हैं। दिल्ली प्रदूषण पर एनजीटी में अगली सुनवाई 14 नवंबर को होगी।