नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली में हनुमान जयंती के पावन अवसर पर कई जगह पर विशेष पूजा आदि का आयोजन किया गया। बुराड़ी विधानसभा के क्रॉस रोड, संत नगर में भक्ति और श्रद्धा का अद्भुत संगम देखने को मिला। श्री रामकुमार चौधरी, श्री प्रदीप बाल्यान एवं भारद्वाज परिवार की अगुवाई में मारूतिनंदन श्री हनुमान जी की विशेष पूजा-कीर्तन का आयोजन किया गया। पूजा के बाद हवन और भंडारे का आयोजन किया गया, जिसमें सैकड़ों श्रद्धालुओं ने भाग लिया।
हनुमानभक्त श्री रामकुमार चौधरी ने बताया कि बीते कई वर्षों से हनुमान जयंती के अवसर पर इस प्रकार का आयोजन किया जा रहा है। मंत्रोच्चारण और भजन-कीर्तन के बीच वातावरण पूरी तरह भक्तिमय बना रहा। पूजा के उपरांत विशाल भंडारे का आयोजन किया गया, जिसमें सैकड़ों श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। आयोजकों ने बताया कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य समाज में एकता, भक्ति और सेवा की भावना को बढ़ावा देना है।
स्थानीय युवाओं और स्वयंसेवकों ने पूरे आयोजन में सक्रिय भागीदारी निभाई। हनुमान जयंती पर इस प्रकार के आयोजन समाज को आध्यात्मिक ऊर्जा प्रदान करते हैं और धार्मिक परंपराओं को जीवित बनाए रखने में अहम भूमिका निभाते हैं।