नई दिल्ली। लाइफ कैरी ऑन द्धारा दिल्ली के दो मशहूर गर्ल्स कॉलेज कालिंदी और लक्ष्मी बाई में म्यूजिकल इवनिंग का आयोजन किया गया जिसमें कालिंदी कॉलेज में सिंगर शैल ने अपनी मेलोडियस आवाज़ का जादू बिखेरा, उनकी मधुर आवाज़ को सभी छात्राओं ने खूब एन्जॉय किया पर जब शैल ने कोका कोका डांस हिट गाया तो स्टूडेंट्स और टीचर्स नाचने पर मजबूर हो गए, डॉ. अनुला मौर्या ने कहा की शैल की आवाज़ जितनी मधुर है उतनी ही ऊँची उनकी रेंज है, उनके आने पर छात्राओं का जोश देखकर मुझे बड़ी ख़ुशी हुई और उससे ज्यादा ख़ुशी मुझे यह देखकर हुई की हमारे टीचर्स को भी शैल ने नाचने पर मजबूर कर दिया ।
वही लक्ष्मीबाई कॉलेज में लाइफ कैरी ऑन द्धारा पुलवामा में शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि दी गयी जिसमें संस्था के निदेशक सुनील पाराशर,कॉलेज के सभी टीचर्स व छात्राओं ने दो मिनट का मौन रखा और मोमबत्ती जला कर अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर सुनील पाराशर ने छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा की हमारे देश में कितनी ही बड़ी मुसीबत आ जाए हम सब उसका डटकर मुकाबला करते है और इस बार पुलवामा में शहीद हुए जवानो ने हिंदुस्तान की ही नहीं पुरे विश्व की आँखे नम कर दी। इस अवसर पर लक्ष्मीबाई की प्रिंसिपल डॉ. प्रत्यूष वत्सला ने एक देशभक्ति गीत लिखा और गाया भी, वही छात्राओं ने भी कई देशभक्ति गीतों से जवानों की आत्मा की शांति के लिए कामना की।