नयी दिल्ली| विवादों में घिरी बहुप्रतीक्षित फिल्म पद्मावती गणतंत्र की दिवस की पूर्व संध्या पर ‘पद्मावत’ नाम से दुनिया भर के थियेटरों में रिेलीज होगी, सूत्रों के अनुसार केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड ने इस फिल्म को पिछले हफ्ते कुछ शर्ताें के साथ मंजूरी दी थी और इसे सेंसर का सर्टिफिकेट मिल गया है, फिल्म निर्माताओं ने इसे 25 जनवरी को रिेलीज करने का फैसला किया है । संजय लीला भंसाली के निर्देशन वाली इस फिल्म में रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण मुख्य भूमिका में हैं। गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर रिलीज होने के कारण पद्मावती को लगातार तीन अवकाश दिवस मिल जाएंगे जिससे इसमें लगे मोटे पैसे की वसूली होने की संभावना है। यह फिल्म 200 करोड़ रुपये से ज्यादा बजट की है। हालांकि इसी के आसपास अक्षय कुमार की ‘पैडमैन’ और नीरज पांडे की ‘अय्यारी’ भी रिलीज होनी है।
उल्लेखनीय है कि राजपूत समुदाय के लोगों द्वारा फिल्म का विरोध किये जाने के कारण ‘पद्मावती’ विवादों में घिर गयी थी। समुदाय का कहना था कि फिल्म में इतिहास को तोड़-मरोड़कर पेश किया गया है । भारतीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड ने फिल्म का नाम बदलकर ‘पद्मावत’ करने तथा ‘घूमर’ नृत्य में बदलाव समेत कुछ परिवर्तनों के साथ फिल्म को मंजूरी दी थी ।