नई दिल्ली। देश में लगातार हो रहे पाकिस्तान द्वारा अंतकवादी घटनाओं को देखते हुए नेशनल अकाली दल के अध्यक्ष परमजीत सिंह पम्मा ने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अपील की है कि वह पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब दें। क्योंकि पाकिस्तान अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है। एक तरफ तो कश्मीर में पत्थरबाजों से फौजियों पर हमला और दूसरी तरफ उग्रवादियों को शह देखकर हमारे फौजियों को शहीद कर रहा है।
श्री पम्मा द्वारका में गुडविल न्यूज नेटवर्क के एक कार्यक्रम में अपने विचार रखें, जहां पर उन्हें अवार्ड देकर सम्मानित भी किया गया। श्री पम्मा ने कहा हमारा देश कुर्बानियों से भरा हुआ देश है इस देश में शहीद भगत सिंह राजगुरु चंद्रशेखर आजाद जैसे लोगों ने देश में कुबार्नी देकर देश की आजादी दिलाई है इस देश की आजादी की रक्षा करना हम लोगों का फर्ज है इसके लिए हमें जागने की जरूरत है क्योंकि आज समाज में कुछ लोग देश के लोगों को बांटने में लगे हुए हैं इसके लिए मीडिया का भी योगदान जरूरी है। इस अवसर पर पंडित सुरजीत सिंह आजाद जोकि जो कि शहीद भगत सिंह के भतीजे हैं जीएनएन न्यूज के सीईओ ओमपाल प्रसाद संपादक वीके शर्मा वा श्री पम्मा को शाल पहनाकर व अवार्ड देकर सम्मानित किया। ओमपाल ने बताया कि यदि जीएनएन का तीसरा अवार्ड समारोह है जिसमें विभिन्न समाज के सोशल वर्क कार्य करने वाले ,पत्रकार और कलाकारों को सम्मानित किया गया।