सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन का शो ‘मेरे साईं : श्रद्धा और सबुरी’ अपनी प्रभावशाली कहानी के साथ लंबे समय से दर्शकों को आकर्षित कर रहा है। इस शो में जहां शिर्डी के लोग औद्योगिकरण के चलते हुए नए बदलाव के अनुसार खुद को ढाल रहे हैं, वहीं साईं बाबा (तुषार दल्वी) उन्हें सही राह दिखाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं।
देखिए मेरे साईं : श्रद्धा और सबुरी, हर सोमवार से शुक्रवार शाम 7 बजे, सिर्फ सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन पर।
पिछले दो दशकों से फिल्मों और टेलीविजन शोज़ में अलग-अलग तरह की भूमिकाएं निभा चुकीं एक्ट्रेस इंदिरा कृष्णा अब ‘मेरे साईं’ में देवी लक्ष्मी के किरदार के साथ माइथोलॉजिकल जॉनर में अपना डेब्यू करने जा रही हैं। इस शो का हिस्सा बनकर उत्साहित इंदिरा बताती हैं, “यह पहली बार है, जब मैं किसी पौराणिक शो का हिस्सा बनी हूं और ‘मेरे साईं’ से इसकी शुरुआत करना, किसी आशीर्वाद से कम नहीं है। देवी लक्ष्मी की भूमिका निभाना बड़ा अलौकिक अनुभव था, क्योंकि मुझे छोटी दिवाली के दौरान एक सीक्वेंस शूट करने का मौका मिला, जिससे यह और भी खास बन गया। मुझे यकीन है कि यह सब संभव बनाने में किसी तरह की दिव्यता शामिल थी। मैं यह शो देखती आ रही हूं और मैं इसकी लोकप्रियता से वाकिफ हूं, क्योंकि यह पिछले 5 वर्षों से प्रसारित किया जा रहा है! मुझे यह मौका देने के लिए मैं शो के मेकर्स और इस चैनल की आभारी हूं।”