नई दिल्ली। राष्ट्रपति (President of India ) रामनाथ कोविंद की मंगलवार को अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) (AIIMS) में बाईपास सर्जरी (Bypass Surgery) हुई । राष्ट्रपति भवन से जारी एक बयान में यह जानकारी दी गई। बयान में कहा गया है कि राष्ट्रपति की सर्जरी सफल रही और उनकी हालत स्थिर है ।
बयान के अनुसार, ‘‘ राष्ट्रपति President of India रामनाथ कोविंद की आज सुबह (30 मार्च 2021) नयी दिल्ली स्थित एम्स में बाईपास सर्जरी हुई । सर्जरी सफल रही । उनकी हालत स्थिर है और वरिष्ठ चिकित्सकों की एक टीम उनकी सेहत पर करीबी नजर रख रही है । ’’
राष्ट्रपति (75 वर्ष) को शनिवार को अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) ले जाया गया था । इससे पहले सीने में तकलीफ के बाद उन्हें शुक्रवार की सुबह स्वास्थ्य संबंधी जांच के लिये सेना के अस्पताल (आर एंड आर) लाया गया था ।
लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने ट्वीट किया ‘‘ भारत के राष्ट्रपति (President of India) रामनाथ कोविंद जी की सर्जरी के बाद उनके शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की प्रार्थना है। ईश्वर उन्हें दीर्घायु व प्रसन्नचित्त रखें।’’
भारत के माननीय राष्ट्रपति श्री रामनाथ कोविंद जी की सर्जरी के बाद उनके शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की प्रार्थना है। ईश्वर उन्हें दीर्घायु व प्रसन्नचित्त रखें।@rashtrapatibhvn
— Om Birla (@ombirlakota) March 30, 2021
गृह मंत्री अमित शाह (Amit shah) ने राष्ट्रपति (President of India ) की सफल सर्जरी पर प्रसन्नता व्यक्त की । उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘ नयी दिल्ली स्थित एम्स में राष्ट्रपति (President of India) रामनाथ कोविंद जी की सफल बाईपास सर्जरी (Bypass Surgery) के बारे में जानकर प्रसन्न हूं । ’’ उन्होंने कहा ‘‘ ईश्वर आपको हर दिन नयी ऊर्जा प्रदान करे । अपके जल्द स्वस्थ्य होने के लिये मेरी शुभकामनाएं । ’’
Glad to learn about Rashtrapati Shri Ram Nath Kovind Ji’s successful bypass surgery at AIIMS, New Delhi.
May each day bring him renewed strength. My good wishes and prayers for his speedy recovery. @rashtrapatibhvn
— Amit Shah (@AmitShah) March 30, 2021