नई दिल्ली। एक मजबूत इरादों वाली और आगे बढ़ने के लिए दृढ़-संकल्पित महिला को अपने लक्ष्यों को पूरा करने के लिए सारी बाधाओं को पार करते हुए देखना दर्शकों के लिए वाकई काफी दिल को छू जाने वाला होता है। सोनी सब के ‘पुष्पा इम्पॉसिबल’ की कहानी भी ऐसी ही है जिसमें प्रतिकूल परिस्थितियों में पुष्पा की समझ, ताकत और लचीलता को दिखाया गया है। यही नहीं, इस कहानी में पुष्पा अपनी जिंदगी में सामने आने वाली समस्याओं का बड़े ही अपारंपरिक एवं अद्भुत तरीके से समाधान करती है। हालांकि, उसमें भी कुछ कमियां हैं और एक कमी जो सबसे महत्वपूर्ण है वह यह कि वह पढ़ी-लिखी नहीं है। इस समस्या का समाधान निकालने के लिए, वह एक स्कूल में दाखिला ले लेती है लेकिन अपनी परीक्षाओं के दौरान दुर्भाग्यपूर्ण हालातों के कारण, वह कुछ विषयों में फेल हो जाती है और उसे स्कूल से निकाल दिया जाता है।
हालांकि, इस घटना से उसका पढ़ने का जज्बा कतई कम नहीं होता और इसे देखकर नानावती उसे स्कूल के कैफेटेरिया में एक नौकरी ऑफर करते हैं। पुष्पा, जोकि इस अवसर के सही मकसद से बेखबर है, नौकरी के इस प्रस्ताव को स्वीकार करने से हिचकिचाती है। हालांकि, वह बाद में इस नौकरी के लिये हां कर देती है, क्योंकि स्कूल नहीं जाने की स्थिति में स्टूडेंट्स के बीच रहना और उनसे ज्ञान हासिल करना एक बेहतर आइडिया है, लेकिन उसे जल्द ही इस बात का अहसास हो जाता है कि इस नौकरी को उसने जितना आसान सोचा था, यह उतना आसान भी नहीं है। पुष्पा के लिये सरप्राइजेज का दौर यहीं खत्म नहीं होता, क्योंकि सोनल बिन बताये आधी रात को अपने सामान के साथ उसके दरवाजे पर नजर आती है।
देखिये ‘पुष्पा इम्पॉसिबल’, सोमवार से शनिवार, रात 9:30 बजे सिर्फ सोनी सब पर!
करुणा पांडे, जोकि पुष्पा का किरदार निभा रही हैं, ने कहा, “लोग कहते हैं कि मुसीबत में जब एक दरवाजा बंद हो जाता है, तो दूसरा खुल जाता है। ज्ञान के लिये पुष्पा की प्यास सराहनीय है, इसलिये इसमें हैरानी वाली कोई बात नहीं है कि वह कैफेटेरिया में काम करते हुये पढ़ाई करने का फैसला करती है और आखिरकार, एक्सपोजर सीखने का एक सबसे अच्छा तरीका भी है। चीजें दिलचस्प होने वाली हैं, क्योंकि पढ़ाई का यह तरीका आसान नहीं है, लेकिन पुष्पा बहुत बुद्धिमान महिला है और यह काम अगर कोई कर सकता है तो सिर्फ वही कर सकती है।”