मानिकपुर। उत्तर प्रदेश में शुक्रवार तड़के 4.33 बजे मानिकपुर स्टेशन के पास वास्को डि गामा-पटना एक्सप्रेस के 13 डिब्बे पटरी से उतर गए. इस हादसे में तीन यात्रियों की मौत हो गई. जबकि सात अन्य घायल हो गए. रेल और पुलिस अधिकारियों के हवाले से द टाइम्स ऑफ इंडिया ने जो ख़बर दी है उसके मुताबिक घायलों में दो की हालत गंभीर है. चित्रकूट के जिला अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है. रेल मंत्री पीयूष गोयल ने हादसे में मारे गए लोगों के परिजनों को पांच-पांच लाख रुपए और गंभीर तौर पर घायलों को एक-एक लाख रुपए की वित्तीय मदद देने की घोषणा की है. रेलवे ने यात्रियों और उनके परिजनों की मदद के लिए हेल्पलाइन नंबर भी जारी किए हैं.
इलाहाबाद : 0532-1072,0532-2408149,2408128, 2407353
मिर्ज़ापुर : 05442-1072,05442-220095, 220096
चुनार : 05443-1072, 05443-222487,222137,290049
उत्तर रेलवे के जनसंपर्क अधिकारी अमित मालवीय के मुताबिक सुबह 5.20 बजे मेडिकल ट्रेन मौके पर पहुंचाई जा चुकी है. दुर्घटना राहत ट्रेन भी पहुंच चुकी है. इलाहाबाद के डिवीजनल रेलवे मैनेजर (डीआरएम) भी घटनास्थल पर पहुंच गए हैं और उत्तर-मध्य रेलवे (एनसीआर) के महाप्रबंधक वहां पहुंचने वाले हैं. उत्तर प्रदेश के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (कानून-व्यवस्था) आनंद कुमार के मुताबिक, ‘पहली नजर में लगता है कि पटरियों में दरार की वजह से यह दुर्घटना हुई है. बाकी विस्तृत जांच शुरू कर दी गई है.’
(फोटो : एचटी )