नीतीश को लेकर राहुल गांधी ने कहा, थोड़े दबाव में ही वह यू-टर्न ले लेते हैं

नई दिल्ली। बिहार में नीतीश कुमार के महागठबंधन छोड़ने और एनडीए से हाथ मिलाने के कुछ दिनों बाद, कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने मंगलवार को नीतीश कुमार के दलबदल पर अपनी चुप्पी तोड़ी। राहुल गांधी ने कहा कि बिहार जाति सर्वेक्षण के कारण नीतीश कुमार इंडिया ब्लॉक से बाहर हो गए। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि थोड़ा सा दबाव डाला जाता है, और वह (नीतीश कुमार) यू-टर्न ले लेते हैं। अपना हमला जारी रखते हुए राहुल ने कहा कि नीतीश जी कहां फंसे? हमने नीतीश जी से कहा था कि आपको बिहार में जातिगत जनगणना करवानी होगी, हम आपको छूट नहीं दे सकते। लेकिन BJP नहीं चाहती थी कि बिहार में जातिगत जनगणना हो, क्योंकि वे देश को सच बताने से डरते हैं।

कांग्रेस नेता ने कहा कि भाजपा नहीं चाहती कि जनता का ध्यान सामाजिक न्याय पर जाए। इसलिए भाजपा ने नीतीश जी को बीच से निकलने का रास्ता दे दिया और नीतीश जी उस रास्ते पर निकल गए। नीतीश जी यहां फंस गए। उन्होंने लोगों से कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री के बारे में ये चुटकुला वायरल है। आपने सुना क्या? इससे पहले राहुल गांधी ने बिहार के पूर्णिया में किसान साथियों से बात कर उनकी समस्याएं सुनीं। किसान हमारे देश की रीढ़ हैं, लेकिन पिछले 10 साल में मोदी सरकार ने उनके साथ सिर्फ अन्याय और अत्याचार किया है। देश के अन्नदाताओं को न्याय दिलाना ही हमारा लक्ष्य है, हम अपने लक्ष्य को जरूर पूरा करेंगे।

इससे पहले सूत्रों ने कहा, नीतीश 13 जनवरी को विपक्ष छोड़ने का मन बना लिया था, जिस दिन वे एक वीडियो बैठक कर रहे थे। राहुल गांधी से नाराज होकर वह 10 मिनट पहले ही बैठक छोड़कर चले गए थे। सूत्रों ने कहा कि जिस बात ने उन्हें अंतिम कदम तक पहुंचाया वह राहुल गांधी की प्रतिक्रिया थी कि वह इंडिया ब्लॉक के समन्वयक के पद पर ममता बनर्जी से परामर्श करेंगे। इसके कुछ देर बाद ही नेताओं ने उन्हें संयोजक चुन लिया। लेकिन सूत्रों ने कहा कि नाराज कुमार ने यह पद अस्वीकार कर दिया और कहा कि इसे लालू यादव को दिया जा सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.