समाजसेवी शैलेन्द्र कुमार जैन सहित कनाडा के शिक्षाविद-उद्योगपति किए गए सम्मानित

 

नई दिल्ली। भारत और कनाडा के द्विपक्षीय संबंधों को और अधिक मजबूत करने के उद्देश्य से इण्डो कनेडियन कलचरल आर्गनाइजेशन के तत्वाधान में रविवार को सद्भावना एवार्ड सेरेमनी का आयोजन किया गया। दीनदयाल उपाध्याय मार्ग स्थित राजेन्द्रा भवन में आयोजित सद्भावना सेरेमनी एवार्ड वितरण के अवसर पर शिक्षा, खेल व समाजसेवा के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने वाले 40 हस्तियों को सम्मानित किया गया। सद्भावना एवार्ड सेरेमनी के आयोजक व आर्गनाइजेशन के संस्थापक अध्यक्ष तथा इण्टरनेशनल मीडिया फाउण्डेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेश पाल सिंह ने खचाखच भरे राजेन्द्रा भवन में कहा कि भारतीय कनाडियन संस्कृति को जीवंत बनाने के लिए काम करने वाले ऊर्जावान लोगों को सद्भावना एवार्ड सेरेमनी से पुरस्कृत किया गया है। समाजसेवी और अमर भारती समूह के सम्पादक शैलेन्द्र जैन सहित कनाडायिन शिक्षाविद् नेताली मैकलिन, समाजसेवी मिसेज सूसन व उद्योगपति मिस मेलेनी को एवार्ड से पुरस्कृत किया गया।

स्पोट्र्स अकादमी आफ इण्डिया के वरिष्ठ पदाधिकारी और इण्डो कनेडियन कलचरल आर्गनाइजेशन के संस्थापक अध्यक्ष नरेश पाल सिंह ने एवार्ड वितरण मंच से कहा कि भारत और कनाड़ा के रिश्तों को और मजबूत करते ऐसे कार्यक्रम आगे भी आयोजित किए जाएंगे। एवार्ड सेरेमनी के दौरान मार्शल आर्ट शो, योगा मेडिएशन और म्यूजिकल शाम जैसे भव्य कार्यक्रम भी आयोजित किए गए। इस अवसर पर भारत में कनाड़ा के रिश्तों को प्रगाढ़ करने वाले पदमश्री पुरस्कार से सम्मानित रवि चतुर्वेदी और समाजसेवी शैलेन्द्र कुमार जैन के साथ ही उद्योगपति जतिन चैधरी सहित कुल 40 लोगों को सम्मानित किया गया। इस सद्भावना कार्यक्रम के आयोजन को सफल बनाने में पूनम शौकीन, नरेंद्र धनकड़ और मोहित चौधरी की सहभागिता काफी महत्वपूर्ण रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published.