मुंबई| बॉलीवुड के ‘पार्टनर’ सलमान खान और गोविंदा एक बार फिर साथ आने वाले हैं. खबर है कि ये जोड़ी पार्टनर के सीक्वल में साथ आने वाली है. कहा जा रहा है कि इस फिल्म को सोहेल खान डायरेक्ट करने वाले हैं. इस फिल्म के सीक्वल की प्लानिंग काफी समय से चल रही थी. लेकिन कोई अच्छी स्क्रिप्ट ना मिलने के चलते ये टलती जा रही थी.
फिल्म के एक्टर्स की खबर तो खूब चल रही है. लेकिन अभी ये साफ नहीं है कि पिछली ‘पार्टनर’ की तरह इसमें लारा दत्ता और कटरीना कैफ होंगे या नहीं. वैसे पिछली फिल्मा काफी कॉमेडी थी. इसके बाद इस जोड़ी को दोबारा पर्दे पर देखना काफी मजेदार होगा.
बता दें कि कुछ समय पहले तक सलमान और गोविंदा के हीच मन मुटाव की खबरें चलती थीं. यह तकरार गोविंदा की बेटी टीना आहुजा के डेब्यू को लेकर थीय गोविंदा को भरोसा था कि सलमान उनकी बेटी को लॉन्च करेंगे. लेकिन जब ऐसा नहीं हुआ तो उन्हें भी झटका लगा था. एक वेबसाइट पर छपी खबर की मानें तो गोविंदा ने ये तक कह दिया था कि ‘सलमान से ज्यादा उम्मीद नहीं लगानी चाहिए’.