नई दिल्ली। स्वतंत्रता दिवस उत्सव पर देशभक्ति क्विज प्रतियोगिता ‘देश के लिए 10 सवाल’ के फाइनल में मोहन गार्डेन स्थित सर्वोदय कन्या उच्च विद्यालय की छात्रा संजना ने दो निजी स्कूलों को पटकनी देते हुए प्रथम पुरस्कार जीत लिया। जबकि एक अन्य स्कूल के छात्र प्रिंस द्वितीय और श्रीलाल कॉन्वेंट स्कूल के छात्र रितिक ने तृतीय पुरस्कार जीते। फाइनल खेलने के लिए तीन स्कूलों 30 बच्चों में शिव पब्लिक स्कूल के 10 बच्चों का भी चयन हुआ था। प्रतियोगिता का आयोजन सामाजिक संस्था ‘पंचकोसी’ ने किया था।
क्विज प्रतियोगिता के प्रस्तोता सुशील देव ने बताया कि तीनों स्कूलों के छठी से बारहवीं कक्षा तक के बच्चों ने इसमें हिस्सा लिया। इस प्रतियोगिता का मकसद बच्चों में देशभक्ति बढ़ाना, राष्ट्र, संविधान और देशहित में सामान्य ज्ञान के प्रति जागरूकता फैलाना था। स्वतंत्रता दिवस उत्सव पर बच्चों ने रंगारंग देशभक्ति कार्यक्रम प्रस्तुत किए। कार्यक्रम में सामाजिक संस्था या गैर सरकारी संगठन राजनीति की पाठशाला, व्हाइट शेडो, स्माइली क्लासेस सर, सोशल ग्रोथ फाउंडेशन, लायंस क्लब दिल्ली वेज और पूर्वांचल जन-गण-मंच का भी सहयोग रहा।