नई दिल्ली। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने गणतंत्र दिवस पर देशवासियों को शुभकामनाएं दी हैं। इस अवसर पर सरसंघचालक ने राजस्थान और सरकार्यवाह ने मणिपुर में राष्ट्रीय ध्वज फहराया।
गणतन्त्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएँ देते हुए संघ के आधिकारिक एक्स हैंडल से बताया गया कि आज गणतंत्र दिवस के अवसर पर सरसंघचालक डॉ. मोहन भागवत ने पद्मश्री अण्णासाहब जाधव विद्यालय व कनिष्ठ महाविद्यालय, भिवंडी में आयोजित कार्यक्रम में राष्ट्रीय ध्वज फहराया।
वहीं, एक अन्य पोस्ट में बताया गया कि आज गणतंत्र दिवस के अवसर पर सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबाले ने भास्कर प्रभा, इंफाल, मणिपुर (योग एवं नेचुरोपेथी केंद्र) में आयोजित कार्यक्रम में राष्ट्रीय ध्वज फहराया।