मुंबई । बैडमिंटन की नेशनल प्लेयर रही अंश शेखावत को एक दिन लोग डांस के मामले में शकीरा कहने लगेंगे, यह अंश ने सोचा भी नहीं था लेकिन उनके भीतर डांस का एक अंश जरूर पल रहा था जो विस्तार लेता गया और एक अच्छी डांसर के रूप में अंश शेखवात के जिस्म से फूटा यानी अंश के डांस की दीवानगी देखने वालों पर छाने लगी। आज अंश कई म्यूज़िक वीडियोज़ और टीवी कॉमर्शियल कर चुकी हैं। इंतज़ार है अपकमिंग म्यूज़िक वीडियो ‘बेपनाह मोहब्बत’ का, जिसमें वह फीमेल लीड में हैं।
इस रोमांटिक वीडियो में सुमिन भट्ट भी उनके साथ नज़र आएंगे। इसके गायक और गीतकार हैं फैज़ल सुलेमान जबकि संगीत दिया है फैज़ल एंड मनु ने। फिमी प्रोडक्शन्स द्वारा प्रस्तुत यह म्यूजिक वीडियो एफ एम म्यूजिक फैक्ट्री के सहयोग से तैयार किया जा रहा है। स्टोरी बेस्ड म्यूजिक वीडियोज़ करने की ख्वाहिश रखने वाली अंश मानती हैं कि फिल्म इंडस्ट्री में धैर्य रखना बहुत ज़रूरी है। यहां किसी को पता नहीं होता कि सफलता कब मिलेगी?