शिवचरण गोयल नें मोती नगर चौक का सौंदर्यकरण का उद्घाटन किया

नई दिल्ली। पश्चिमी दिल्ली मोतीनगर विधानसभा क्षेत्र के विधायक शिवचरण गोयल नें मोती नगर चौक नज़दीक दिल्ली फायर स्टेशन फ्लाईओवर के नीचे LED लाइट, पटरी की टाइल्स, पेड़ पौधे और पेंट्स इत्सादि से सौंदर्यकरण का उद्धघाटन किया ।
इस अवसर पर मोती नगर विधायक शिवचरण गोयल नें कहा – ” काफी वर्षो से इस क्षेत्र पर अवैध कब्ज़ा, नशरियो व भिखारियों की वजह से लोग पेरशान थे, लोगो की निरंतर शिकायत आ रही थी, और सफाई वयवस्था भी ख़राब थी । इन सब बातो को देखते हुए, दिल्ली सरकार के पब्लिक वर्क्स डिपार्टमेंट और अन्य विभागों की मदद से मोती नगर चौक का सौंदर्यकरण कर क्षेत्र की जनता को समर्पित कर रहा हू ।”
विधायक शिवचरण गोयल नें आगे कहा – ” मोतीनगर चौक के सौंदर्यकरण की तरह आगे अपने मोतीनगर विधानसभा के अन्य क्षेत्र में भी सौंदर्यकरण के काम को आगे फैलाया जाए गा । कई प्रोजेक्ट्स पर काम चल भी रहा है ।” इस कार्यक्रम में आसपास के क्षेत्र की जनता और आम आदमी पार्टी वार्ड संख्या 99 और 100 के पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओ सम्लित हुए ।
आम आदमी पार्टी मोती नगर विधान सभा क्षेत्र के वार्ड संख्या 99 और 100 के पदाधिकारी संजीव भरद्वाज, आप मोती नगर विधान सभा अध्यक्ष, नरेश शर्मा, अजय उपाधय, दीप सिंह, राजीव साहनी, रमन यादव, राज कुमार खुराना, तनु गौर, रीता विशिस्ट, राजीव महाना, प्रवीण चोपड़ा, जितेंदर मल्होत्रा , दीपक खुराना, जगदीश माटा, बिधा सिंह, योगेश कुमार, सुशीला, अमित कुमार, राजीव कुमार, अनीता, मिनाक्षी नागिआ आदि महिला विंग कार्यकर्ताओ नें भी कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग किया ।अंत में संजीव भरद्वाज, आम आदमी पार्टी मोती नगर विधानसभा अध्यक्ष नें सभी विभागों, कार्यकर्ताओ और क्षेत्र के जनता का धन्यवाद् किया ।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published.