नई दिल्ली। प्रसिद्ध समाजसेवी एवं उद्यमी डॉ. अजय बंसल ने शुक्रवार में भारत में नेपाल के राजदूत डॉ. शंकर प्रसाद शर्मा से राजदूतावास में शिष्टाचार भेंट की। इस मुलाकात के दौरान सामाजिक सरोकारों तथा क्षेत्रीय समृद्धि को लेकर विचार-विमर्श किया गया।
इस मुलाकात के संदर्भ में डॉ. अजय बंसल ने बताया कि हमारे कार्यक्षेत्र दिल्ली के बुराड़ी और रोहिणी में काफी संख्या में नेपाली संस्कृति को मानने वाले लोग रहते हैं। भारत और नेपाल का रिश्ता तो सदियों से रोटी-बेटी का रहा है। अगले सप्ताह में नेपाल राजदूतावास में एक आयोजन हो रहा है, जिसमें दिल्लीवासियों को नेपाल की सामाजिक-सांस्कृतिक गतिविधियों से रू-ब-रू होने का मौका मिलेगा।
नेपाल और भारत के ऐतिहासिक एवं सांस्कृतिक संबंधों की सराहना करते हुए कहा डॉ अजय बंसल ने बताया कि दोनों देशों के बीच आत्मीयता एवं आपसी विश्वास पर आधारित संबंध हैं। यह दिन-ब-दिन मजबूत होता जा रहा है। उन्होंने बताया कि मैं इलाके में कार्यरत कई ऐसी सामाजिक संस्थाओं से जुड़ा हूं, जो नेपाल से जुड़ी हुई है।
दिल्ली में डॉ अजय बंसल द्वारा किए जा रहे कार्यों को नेपाल के राजदूत डॉ. शंकर प्रसाद शर्मा ने सराहना करते हुए कहा कि ऐसे नागरिक स्तर पर संवाद और सहभागिता से दोनों देशों के बीच संबंधों को और सशक्त बनाया जा सकता है। उन्होंने सामाजिक कार्यों में भारत-नेपाल के बीच संयुक्त पहलों की संभावनाओं पर चर्चा की।