उच्चतम न्यायालय ने तीरंदाजी संघ के चुनावों को ‘अमान्य’ घोषित किया

नई दिल्ली। उच्चतम न्यायालय ने भारतीय तीरंदाजी संघ (एएआई) के पिछले साल दिसंबर में हुए चुनावों को ‘अमान्य’ घोषित किया और चार हफ्ते के भीतर नए चुनाव कराने का निर्देश दिया। एएआई के दिसंबर में हुए चुनाव उच्च न्यायालय द्वारा नियुक्त प्रशासक एसवाई कुरैशी के मार्गदर्शन में हुए थे। उच्चतम न्यायालय ने एएआई के संविधान को भी अमान्य करार दिया जिससे दिल्ली उच्च न्यायालय द्वारा नियुक्त प्रशासक ने संशोधित किया था। अदालत ने कहा कि उन्होंने जो कदम उठाए वह शीर्ष अदालत द्वारा पहले दिए गए निर्देशों के अनुसार नहीं थे।

न्यायमूर्ति एएम खानविलकर और न्यायमूर्ति अजय रस्तोगी की पीठ ने कहा कि चुनी हुई निवर्तमान संस्था एएआई की प्रशासकों की समिति के रूप में कामकाज जारी रख सकेगी और नई चुनी हुई इकाई के कार्यभार संभालने तक कार्यालय का इस्तेमाल कर सकेगी। पीठ ने कहा, ‘‘समिति सिर्फ नियमित और रोजमर्रा का कार्य करे और नई चयनित इकाई के प्रभार संभालने तक कोई नीतिगत फैसला नहीं करे या कोई नया वित्तीय दायित्व ना डालें।’’ पीठ ने कहा, ‘‘हम घोषित करते हैं कि प्रशासक ने प्रशासक के संविधान के आधार पर जो भी कदम उठाए वह सभी अमान्य होंगे जिसमें 22 दिसंबर 2018 को हुए चुनाव भी शामिल हैं।’’

Leave a Reply

Your email address will not be published.