नई दिल्ली। स्वराज इंडिया दिल्ली देहात मोर्चा के अध्यक्ष राजीव यादव ने कहा कि आम आदमी पार्टी संस्थापक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पंजाब में अपनी सभाओं में दिल्ली के किसानों के नाम पर झूठ बोल रहे हैं। शनिवार को जारी विज्ञप्ति में यादव ने कहा, वोट की फसल काटने के लिए केजरीवाल झूठ का सहारा ले रहे हैं।
राजीव ने केजरीवाल पर आरोप लगाते हुए कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री ने पंजाब की एक सभा में कहा था कि दिल्ली में वो स्वामीनाथन आयोग की सारी सिफारिशों को लागू कर चुके हैं। पंजाब में जिस गेहूं का 1840 रुपये क्विंटल भुगतान होता है, दिल्ली में उसे 2610 रुपये में खरीदा जाता है। राजीव ने कहा कि केजरीवाल के दोनों बयान झूठे हैं।
उन्होंने कहा कि दिल्ली में जमीनी हकीकत यह है कि फसल खरीद के लिए दिल्ली सरकार ने कोई व्यवस्था नहीं की है। सरकारी खरीद नहीं होने के कारण दिल्ली देहात क्षेत्र के किसान 1700 से 1800 रुपये प्रति क्विंटल गेहूं और सरसों 3200 से 3600 रुपये प्रति क्विंटल खुले बाजार में बेचने को मजबूर हैं।